अंधे कत्ल की गुत्थी सनावल पुलिस ने सुलझायी, प्रेम संबंध व पूर्व की रंजिश बनी हत्या की वजह….

अंधे कत्ल की गुत्थी सनावल पुलिस ने सुलझायी, प्रेम संबंध व पूर्व की रंजिश बनी हत्या की वजह….
वाड्रफनगर ,,, अब्दुल रशीद
बलरामपुर जिले के सनावल पुलिस थाने में प्रार्थी सोना यादव निवासी पीपरपान के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसका छोटा पुत्र विनोद यादव जो कि 16 दिसंबर की रात्रि से बिना बताए घर से कही चला गया है जिस पर थाना में गुम इंसान कायम कर जांच कार्यवाही में लिया गया। गुम इंसान कायमी की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को देने पर मामला संदेहास्पद प्रतीत होने पर पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुशील नायक के मार्गदर्शन में वाड्रफनगर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी अभिषेक झा को निर्देशित किया गया। जिनके द्वारा थाना प्रभारी सनावल रजनीश सिंह एवं थाना प्रभारी त्रिकुण्डा सतीश सहारे, चौकी प्रभारी डिण्डो भागवत नायकर के नेतृत्व में टीम गठित कर शीघ्रता से जांच किया गया। जांच के दौरान परिजनों एवं अन्य ग्रामीणों से गुम इंसान की पतासाजी एवं पूछताछ किया गया। तथा गुम इंसान के मोबाइल का सायबर सेल बलरामपुर से जानकारी प्राप्त किया गया जिस पर कई नंबरों की जांच के बाद यह पता चला कि गुम इंसान का गांव के ही एक मोबाइल नंबर पर अंतिम बार बात करना पाया गया। जिस आधार पर मोबाइल धारक से पूछताछ किया गया जिसमें उसके द्वारा अपने बयान में पूलिस को गुमराह करने की कोशिश किया गया एवं अपने कथन में हर बार अलग अलग बातें बताई गई। जिससे संदेह होने पर कड़ाई से पूछताछ किया गया जिससे खुलासा हुआ कि 16 दिसंबर को गुम इंसान विनोद यादव गांव के कपिल देव मरकाम की पुत्री से रात को मिलने उसके घर गया था। इसी दौरान कपिलदेव व उसका बेटा विजय मरकाम गुम इंसान विनोद यादव को अपनी पुत्री के साथ संदिग्ध अवस्था में देख लिये साथ ही दोनो परिवार में पूर्व से रंजिश था जिससे आक्रोशित होकर पिता एवं पुत्र मिलकर गुम इंसान विनोद यादव की उसे एवं हाथ पैर से सिर, गर्दन एवं पीठ में मारपीट किया। जिससे गुम इंसान विनोद यादव अचेत होकर जमीन में गिर गया जिसे मरा समझ कर आरोपियों के द्वारा साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से मृतक विनोद यादव के हाथ एवं मुह को बांध कर रात को ही करीबन 12-01 बजे के बीच अपने घर से मोटर सायकल के बीच में बैठा कर चौकी डिण्डो क्षेत्र के ग्राम कुण्डपान के पास जंगल स्थित वड़घटिया बांध में ले जाकर मृतक के शरीर में पत्थर बांध कर फेंक दिये। आरोपियों की निशांदेही पर घटनास्थल से गोताखोरों की मदद से मृतक के शव को बरामद कर मौके पर ही बिना मर्ग कायम कर जांच में लिया गया एवं थाना सनावल में हत्या का मामला पंजीबद्ध किया गया तथा आरोपी कपिलदेव मरकाम पिता स्व० चरकू सिंह उम्र 48 वर्ष, विजय मरकाम पिता कपिलदेव मरकाम उम्र 25 वर्ष को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया है।
इस कार्यवाही में सहायक उपनिरीक्षक राम मिलन मिश्रा, प्रधान आरक्षक मुकेश गुप्ता, मंचन राम, श्रीनाथ सिंह, आरक्षक कृष्णा मरकाम, राममूरत यादव शामिल रहे।
जिला प्रतिनिधि बलरामपुर