बूचड़खाना ले जाते दो मवेशी तस्कर पिकप वाहन सहित चढ़े बसन्तपुर पुलिस के हत्थे….

बूचड़खाना ले जाते दो मवेशी तस्कर पिकप वाहन सहित चढ़े बसन्तपुर पुलिस के हत्थे….
वाड्रफनगर ,,, अब्दुल रशीद
पुलिस अधीक्षक बलरामपुर द्वारा जिले में अवैध तस्करी करने वालों पर अकुंश लगाने हेतु सभी थाना चौकी प्रभारियों को शख्त कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया है। जिसे लेकर 23 दिसम्बर को थाना बसंतपुर पुलिस को रात्रि गस्त के दौरान मुखबीर के जरिए सूचना मिली कि मवेशी तस्कर पिकप वाहन क्रमांक यूपी 65 केटी 1757 में मवेशी लोड कर उत्तरप्रदेश के बूचड़खाना लेकर जा रहे है। इस मामले में पुलिस अधीक्षक बलरामपुर मोहित गर्ग , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुशील नायक एवं पुलिस अनुविभागिय अधिकारी वाड्रफनगर अभिषेक झा के निदेर्श पर थाना प्रभारी बसन्तपुर द्वारा अपने टीम के साथ थाने के सामने घेराबंदी कर पिकप वाहन क्रमांक यूपी 65 केटी 1767 को 104 रास मवेशी सहित कुल कीमती 3 लाख 30 हजार रुपये को आरोपी रोहित यादव पिता रामपृत यादव उम्र 21 वर्ष निवासी सरईया थाना बहरियाबाद जिला गाजीपुर (उ.प्र.), शैलेन्द्र कुमार गुर्जर पिता ताराचंद गुर्जर उम्र 22 वर्ष निवासी दवना थाना भैयाथान जिला सूरजपुर से जप्त कर गिरफ्तार किया गया है।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी बसंतपुर अखिलेश सिंह, उप निरीक्षक आर.एन पटेल, आरक्षक संजय जायसवाल, संतोष पैकरा शामिल रहे।
जिला प्रतिनिधि बलरामपुर