कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय आधार समिति की बैठक का हुआ आयोजन…..

 

 

* आधार कार्ड धारी को प्रत्येक 10 वर्ष में अपना आधार कार्ड अपडेट करना आवश्यक.

* जिले में 37 आधार पंजीयन केंद्र में आधार कार्ड बनाने की सेवा दी जा रही है.

* कलेक्टर ने स्कूल,कॉलेज, ग्राम पंचायत,नगरीय क्षेत्र के वार्ड, औद्योगिक संस्था में शिविर लगा कर अधिक से अधिक लोगों का आधार पंजीयन,अपडेट करने के दिए निर्देश.

शमरोज खान सूरजपुर

सूरजपुर/ कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में कलेक्टर सुश्री इफ्फत आरा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय आधार समिति की बैठक ली गई। यूआईडीएआई के असिस्टेंट मैनेजर अनित तिवारी द्वारा पीपीटी के माध्यम से आधार सेवा की जानकारी दी गई। श्री तिवारी द्वारा बताया गया की जिले में 37 से अधिक आधार पंजीयन केंद्र स्थापित है जहा आधार की सेवा दी जा रही है जिसकी सतत निगरानी जिले में गठित समिति द्वारा की जानी है तथा आधार रेगुलेशन 16(।) के अनुसार प्रत्येक आधार कार्ड धारी को प्रत्येक 10 वर्ष में अपना आधार कार्ड अद्यतन करने कहा गया।

इस संबंध में कलेक्टर सुश्री आरा ने ई जिला प्रबंधक को जिले आधार पंजीयन एवं अद्यतन कार्य में प्रगति लाने हेतु स्कूल,कॉलेज, ग्राम पंचायत,नगरीय क्षेत्र के वार्ड, औद्योगिक संस्था आदि जगह शिविर लगा कर अधिक से अधिक लोगों का आधार पंजीयन,अपडेट करने को निर्देशित किया ।

ई जिला प्रबंधक मोहितश्वर साहू ने बताया कि अभी नगर पालिका सूरजपुर में अभी शिविर लगा कर आधार पंजीयन,अपडेट किया जा रहा है तथा जिले के अन्य क्षेत्रों में शिविर रोस्टर बना कर आधार शिविर लगाया जाएगा। आधार पंजीयन के लिए आवश्यक दस्तावेज लगाने होंगे ।
* आवश्यक दस्तावेज नवीन आधार पंजीयन हेतु.

1.बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र (जिसमें बच्चे का नाम लिखा हो)
2.बच्चे का माता या पिता का आधार कार्ड
3. बच्चे एवं उनके माता पिता की उपस्थिति अनिवार्य
आधार (पीओए)अपडेट हेतु
1. वोटर आईडी कार्ड
2. यूआइडीएआइ के स्टैंडर्ड फॉर्मेट में सरपंच/पार्षद का सील साइन
3.स्वयं की उपस्थिति अनिवार्य
4.मोबाइल नंबर

*आधार(पीओआई) अपडेट हेतु

1.दशवी का मार्क शीट (फोटो के साथ)
2.बर्थ सर्टिफिकेट
3. यूआइडीएआइ के स्टैंडर्ड फॉर्म में गजेटेड अधिकारी का सील साइन
4.स्वयं की उपस्थिति अनिवार्य
5. मोबाइल नंबर

सभी आधार सेवा केंद्र नवीन आधार निःशुल्क एवं डॉक्यूमेंट अपडेट हेतु 50 रुपए एवं बायोमेट्रिक अपडेट हेतु 100 रुपये शुल्क निर्धारित है। बैठक में विभाग के सभी अधिकारी उपस्थित थे।