जनसंपर्क विभाग द्वारा लगायी गयी जनहितैषी योजनाओं पर आधारित छायाचित्र प्रदर्शनी….

जनसंपर्क विभाग द्वारा लगायी गयी जनहितैषी योजनाओं पर आधारित छायाचित्र प्रदर्शनी

बलरामपुर :- अब्दुल रशीद

छत्तीसगढ़ सरकार के 04 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जनसम्पर्क विभाग बलरामपुर द्वारा राज्य शाासन की जनहितैषी योजनाओं पर आधारित विकासखण्ड मुख्यालयों में छायाचित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है, इसी कड़ी में विकासखण्ड वाड्रफनगर के तहसील कार्यालय परिसर में छायाचित्र प्रदर्शनी लगायी गयी, उक्त छायाचित्र प्रदर्शनी में शासन की योजनाओं को छायाचित्र के माध्यम से देखकर लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी।
विकासखण्ड वाड्रफनगर के ग्राम मेण्ढारी निवासी रामकेश ने कहा कि छायाचित्र प्रदर्शनी के माध्यम से हमें राज्य सरकार द्वारा संचालित महत्वाकांक्षी योजनाओं की जानकारियां मिल रही हैं, तथा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में किये जा रहे विकास कार्य, विभिन्न योजनाएं जनसरोकार से जुड़ी हुई हैं, इसके साथ ही मुख्यमंत्री के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ समृद्ध छत्तीसगढ़ की कहानी गढ़ रही है।
जनसम्पर्क विभाग द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी में शासन की राजीव गांधीन किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना, सुराजी योजना नरवा, गरूवा, घुरवा, बाड़ी, छत्तीसगढ़ मिलेट मिशन, राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना, वनोपज, छत्तीसगढ़ मॉडल, बिजली बिल हाफ, कृष्ण कुंज, श्रीधन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर, राजीव युवा मितान क्लब, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय को छायाचित्र के माध्यम से प्रदर्शित किया गया है।

जिला प्रतिनिधि बलरामपुर