जिला चिकित्सालय में निःशुल्क हृदय एवं कैंसर जांच परामर्श शिविर का हुआ आयोजन मरीजों को मिल रहा जिले में ही लाभ……

 

 

शमरोज खान सूरजपुर

सूरजपुर/ कलेक्टर इफ्फत आरा के निर्देशानुसार एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला सूरजपुर डॉ. आर.एस. सिंह तथा सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ. आर. के. त्रिपाठी के मार्गदर्शन में 10 दिसंबर 2022 को प्रातः 11 बजे से 2 बजे तक जिला स्वास्थ्य समिति सूरजपुर एवं रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल रायपुर के संयुक्त तत्वाधान में जिला चिकित्सालय सूरजपुर में निःशुल्क हृदय एवं कैंसर जांच परामर्श शिविर का आयोजन किया गया जिसमें हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. जावेद परवेज ओ.पी.डी. नंम्बर 5 एवं कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. सौरभ जैन ओ.पी.डी नंबर 34 में उपस्थित होकर परामर्श दिये। इनके द्वारा हृदय से संबंधित 52 मरीजों को परामर्श दिया गया जिनमें से 27 ई.सी.जी. टूडी इको के 6 एंजियोग्राफी के 7 मरीज को सलाह दी गयी तथा 22 कैंसर संभावित मरीजों को परामर्श दिया गया जिनमें से 5 मरीजों को उच्च संस्था में ईलाज हेतु सलाह दी गयी। उक्त कैंप में आये समस्त मरीजों का ब्लड शुगर एवं ब्लड प्रेशर जांच करते हुए संबंधित मरीजों को रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल रायपुर के लिये रेफर किया गया जहां पर आयुष्मान कार्ड योजना के तहत उनका ईलाज किया जायेगा।

कैंप में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरएस सिंह स्वयं उपस्थित होकर मरीजों का हाल-चाल जाना तथा उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। कैंप का सफल संचालन एनसीडी नोडल डॉ. दीपक जायसवाल द्वारा किया गया। कैंप में जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री गनपत नायक उपस्थित रहे। श्रीमती दिलेसरी लकड़ा एवं सुश्री वर्षा एक्का के साथ-साथ रामकृष्ण केयर अस्पताल रायपुर के टीम से विवेक दुबे का भी योगदान रहा।