स्काउट गाइड का तृतीय सोपान शिविर पकनी में आयोजित, छात्र सीख रहे जीवनोपयोगी गुर……

 

 

सूरजपुर:-  भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ जिला कमिश्नर व जिला शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार रॉय के आदेशानुसार व जिला प्रशिक्षण आयुक्त रामदत्त पटेल के व जिला सचिव के नेतृत्व में जिला स्तरीय तृतीय सोपान सह जांच शिविर का आयोजन किया गया है जो 07/ 12/ 2022 से आयोजित है। इस कार्यक्रम में पूरे जिले के सभी विकास खंड के स्काउट गाइड शामिल हैं।

बता दें कि जिले के सभी विकास खंड में द्वितीय सोपान शिविर का आयोजन किया गया तत्पश्चात जिला स्तरीय पांच दिवसीय तृतीय सोपान शिविर विकास खंड ओड़गी के पकनी ग्राम में आयोजित है। जहां शिविर के स्काउट गाइड दैनिक दिनचर्या के साथ प्रतिदिन उपयोग में आने वाली गतिविधियों को सीखकर रहे हैं। इस शिविर में के प्रथम दिवस में सबसे पहले ध्वज शिष्टाचार के साथ शिविर का प्रारंभ किया गया तत्पश्चात सभी स्काउट गाइड को टोली में बांटकर उनके दायित्वों को समझाया गया।
इस कार्यक्रम में स्काउट गाइड स्काउटिंग नियमों व उनके दैनिक जीवन में क्या महत्व है को सीख रहे हैं।

* इस कार्यक्रम में होते हैं अनेक शिक्षण सत्र:- तृतीय सोपान शिविर के शिविर संचालक व जिला प्रशिक्षण आयुक्त रामदत्त पटेल ने बताया कि तृतीय सोपान कैम्प के शिक्षण सत्र में व्यक्तिगत परिचय, परिचय नोट बुक की उपादेयता, भारत में स्काउट गाइड की महत्व, कार्यक्षेत्र एवं आंदोलन की विभिन्न शाखाएं को द्वितीय के कक्षा सत्र में समझाया गया।

* इस शिविर में इन शिक्षकों की ड्यूटी सहायक संचालक के रूप में लगाई गई है.

जिला स्तरीय तृतीय सोपान शिविर के सहायक संचालक में जिला सचिव उमेश कुमार गुर्जर व्यवस्थापक, डीओसी बेलभद्र देवांगन, एडीओसी कन्हैया लाल सोनी, जिला काउंसलर गोवर्धन सिंह, प्रतापपुर ब्लॉक सचिव प्रेमसिन्धु मिश्रा, भैयाथान सचिव अशोक दुबे, स्काउटर नंद कुमार सिंह, आनंद कुमार सिंह, प्रतापपुर ब्लॉक काउंसलर विनय तिवारी, प्रेमनगर ब्लॉक काउंसलर कृष्ण कुमार ध्रुव, गाइडर अभय मुरुम, अनामिका भगत, सरिता गोस्वामी, इंद्रमणी, सुश्री रुचि कुशवाहा, सोनबरन राम राजवाड़े ने तृतीय सोपान में स्काउट गाइड को शिक्षण प्रदान कर रहे हैं। जानकारी देते हुए भारत स्काउट गाइड जिला संघ सूरजपुर मीडिया प्रभारी कृष्ण कुमार ध्रुव ने बताया इस शिविर में स्काउट गाइड नैतिकता के पाठ के साथ जीवन शैली, रहन सहन, अभाव में अपने आप को ढालना आदि सीखते हैं। इस कार्यक्रम में रोवर रेंजर भी सेवा कार्य में लगे हैं।