विश्व दिव्यांगता दिवस के अवसर पर दिव्यांग छात्र-छात्राओं के लिए प्रतियोगिता का आयोजन, विजेताओं के साथ-साथ सभी प्रतिभागियों को किया गया पुरस्कृत….

विश्व दिव्यांगता दिवस के अवसर पर दिव्यांग छात्र-छात्राओं के लिए प्रतियोगिता का आयोजन,
विजेताओं के साथ-साथ सभी प्रतिभागियों को किया गया पुरस्कृत….

बलरामपुर :- अब्दुल रशीद

विश्व दिव्यांगता दिवस के अवसर पर कलेक्टर एवं जिला मिशन संचालक समग्र शिक्षा विजय दयाराम के. एवं जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती रीता यादव के निर्देशन में जिला परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा द्वारा जिला स्तर पर कक्षा 1ली से 12वीं तक दिव्यांग छात्र-छात्राओं के लिए विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल बलरामपुर के खेल मैदान में सम्पन्न हुआ।
जिला स्तरीय प्रतियोगिता में जिले के समस्त विकासखण्डों से आये बच्चों नें भाग लिया, जिसमें 100 मीटर, 50 मीटर, कुर्सी दौड, जलेबी, ट्रायसायकल दौड़ व मटकाफोड़ प्रतियोगिता प्रारंभिक एवं सेकेण्डरी स्तर पर अलग-अलग कराया गया, साथ हीें चित्रकला, मेंहदी, रंगोली के साथ ही एकल गीत, एकल नृत्य, समूह नृत्य एवं गीत प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया था, जिसमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले एवं प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी के.एल.महिलांगे, सहायक परियोजना समन्वयक हीरालाल पटवा, डीपीओ साक्षर भारत आनन्द प्रकाश गुप्ता, सहायक परियोजना समन्वयक, एफएलएन के डी.पी.ओ. संदीप जायसवाल, गणमान्य नागरिक, शिक्षक-शिक्षिकाएं सहित स्कूली छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती एवं छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र पर दीप प्रज्जवलित कर किया गया।

जिला प्रतिनिधि बलरामपुर