ग्राम चंपकनगर में ग्रामीणों को निशुल्क जांच परामर्श एवं उपचार हुआ…..

 

शमरोज खान सूरजपुर

सूरजपुर. पिरामल स्वास्थ्य ऑर्गेनाइजेशन से चैतेश अवथरे जो कम्युनिटी इमर्शन के दौरान पब्लिक सिस्टम प्रोजेक्ट के तहत चंपकनगर में स्वास्थ्य जागृति के लिए वर्क कर रहे हैं इस दौरान चंपकनगर में बसदेई अस्पताल क्षेत्र के कर्मचारी एवं पिरामल ऑर्गेनाइजेशन व स्थानीय ग्रामीणों ने इस शिविर के लिए सहयोग किया स्वास्थ्य शिविर में बीपी, शुगर ,हिमोग्लोबिन, एनीमिया, सर्दी ,खांसी ,बुखार गैर संचारी रोग आदि का परीक्षण किया गया ।और दवाई वितरण की जिसमें 80 लोगों ने परीक्षण किया और 51 लोगों ने दवाई वितरण का लाभ लिया और अच्छे स्वास्थ्य के लिए लोगों ने सलाह ली ।पंचायत भवन में आयोजित किए गए स्वास्थ्य शिविर में स्वास्थ्य कर्मचारी मीना सोनी (RMA) शशिकला जयसवाल (सुपरवाइजर )अली हसन अंसारी (सुपरवाइजर) देव नारायण साहू , लवांगो राजकुमारी ,माया शर्मा, डिंपल पांडे ,मुकेश प्रेमलता कुजुर, नीता साहू ,सुशील सिंह स्थानीय भाग धारक (सरपंच) देवेंद्र सिंह, रामसकल कुशवाहा (उपसरपंच) मितानिन कर्मचारी तीरथ बाई, मांडवी कुशवाहा, अमृता सिंह व अन्य ग्रामीणों ने सहयोग किया।