मितानिन दिवस के अवसर पर साड़ी व श्रीफल भेंट कर किया गया मितानिनों का सम्मान….

मितानिन दिवस के अवसर पर साड़ी व श्रीफल भेंट कर किया गया मितानिनों का सम्मान….

वाड्रफनगर ,,, अब्दुल रशीद
बलरामपुर जिले के विकासखंड वाड्रफनगर अंतर्गत        मितानिन दिवस के अवसर पर ग्राम पंचायत महेवा में मितानिन बहनों को साड़ी श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विधानसभा युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष रामदेव जगते ने कहा की मितानिन दीदीयो की आवश्यकता हर वर्ग को है। स्वास्थ्य,स्वच्छता  की देख  रेख बीमारियों से बचाने हेतु प्रथम रोकथाम के लिए मितानिन हर समय तत्पर रहकर कार्य कर रही है। ग्राम पंचायत सरपंच देवीसोनम सिंह के द्वारा भी मितानिन बहनों के कार्यों की प्रशंसा की। कोरोना महामारी में भी मितानिन बहुत अच्छा कार्य किए। पूर्व उपसरपंच श्यामसुंदर प्रजापति, बासदेव तिवारी ने भी मितानिन के बेहतर कार्य पर मितानिन दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी। ग्राम पंचायत सहित ग्राम के गणमान्य लोगो ने भी मितानिनों के कार्यों की प्रशंसा करते हुए सरपंच, पंचों के हाथो साड़ी व श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया। कोरोना महामारी में बेहतर मार्गदशन, सुझाव, टीकाकरण में सहयोग हेतु श्रीमती आशा पटेल सुपरवायजर को शाल श्रीफल भेंट कर सरपंच द्वारा सम्मानित किया गया। मितानिन बहनो व सुपरवायजार ने इस सम्मान पर सरपंच व जनप्रतिंधियो का आभार व्यक्त किए।
इस अवसर पर प्रेमसागर वर्मा पंच, सीबू बियार पंच, केशकुमारी वर्मा पंच,मुरारी प्रजापति , अंबिकेश्वर वर्मा, मोहन सिंह पटवारी , अजीता पटेल रोजगार सहायक, अमेरिका प्रजापति, संजय पटेल सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
जिला प्रतिनिधि बलरामपुर