स्वामी आत्मानन्द अंग्रेजी स्कूल प्रांगण में धूमधाम से मनाया गया युवा महोत्सव….

पत्थलगांव ✍️जितेन्द्र गुप्ता

पत्थलगांव स्वामी आत्मानन्द अंग्रेजी स्कूल के प्रांगण में विकासखंड स्तरीय युवा महोत्सव का रंगारंग कार्यक्रम का हुवा आयोजन


युवा महोत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में चंद्रशेखर त्रिपाठी कार्यक्रम के अध्यक्ष कांग्रेस पार्टी के महामंत्री श्रीमति आरती सिंह डीडीसी बुधयारीन सोनी का कर्मा नृत्य दल ने स्वागत करते हुए कार्यक्रम के मंच में तक लेकर आये जिसकी मौजूद लोगों ने ताली बजा कर स्वागत किया


छतीसगढ़ शासन के द्वारा युवा उत्सव आयोजन करने का मुख्य उद्देश्य खेल एवं युवा कल्याण विभाग राज्य के प्रत्येक जिले से युवाओं को सांस्कृतिक गतिविधियों से जोड़ने एवं उनकी प्रतिभाओं को निखारने के उद्देश्य से वृहद स्तर से आयोजन किया जा रहा है। विगत वर्षों में भी यह आयोजन कराया जाता रहा है। युवा उत्सव यूथ फेस्टिबल का आयोजन जो 15 नवम्बर 2022 से 14 जनवरी 2023 राज्य स्तरीय युवा उत्सव के रूप में मनाया जाएगा जिला स्तरीय युवा उत्सव संभाग स्तरीय युवा उत्सव 15 से 40 वर्ष तक एवं 40 वर्ष से अधिक आयु वर्ग युवा वर्ग में आयोजित की जाने वाली विधायें इस प्रकार से है।

विधान का नाम लोकगीत कविधान का नाम मृदगम वादन शास्त्रीय वादन लोकगीत, हारमोनियम वादन सुगम वादन एकांकी नाटक हिंदी,अंग्रेजी भाषा गिटार वादन भारतीय एवं पाश्चात्य, छत्तीसगढ़ी शास्त्रीय गायन हिन्दुस्तानी शैली संगीत ,मणीपुरी शास्त्रीय नृत्य शास्त्रीय गायन कनार्टक शैली ओडिसी शास्त्रीय नृत्य भरतनाट्यम शास्त्रीय नृत्य ,सितार वादन, शास्त्रीय वादन बासुरी वादन शास्त्रीय वादन,कत्थक ,शास्त्रीय नृत्य कुचीपुड़ी शास्त्रीय नृत्य तबला वादन (शास्त्रीय वादन), वीणा वादन शास्त्रीय वादन,वक्तृत्व कला शास्त्रीय नृत्य उपरोक्त विधाओं के अतिरिक्त निम्नांकित विधाएं भी सम्मिलित होगी पारम्परिक एवं अन्य गतिविधियां सुआ पंथी, कर्म नाचा सरहुल नाचा, बस्तरिहा लोकनृत्य, राउत नाचा, फुगड़ी, गेड़ी दौड़ रॉक बैंड (सीधे राज्य स्तर पर सम्मिलित किया जाएगा पारम्परिक वेशभूषा विविध वेशभूषा प्रतियोगिता फूड फेस्टिवल – छत्तीसगढ़ी व्यंजनो के आधार पर प्रतियोगिता आयोजित किया जाना है।
स्वामि आत्मानन्द अंग्रेजी माध्यम स्कूल हिंदी माध्यम सहित अन्य आसपास के स्कुलो के छात्र छात्राओं ने युवा महोत्सव में भाग लेकर सभी का मन मोह लिया जिस तरह से छात्राओं ने गायन, तबला वादक, कर्मा नृत्य, पंथी नृत्य, फुगड़ी से लेकर फेंशी ड्रेस में अपने हुनर को सभी के सामने रखा उसकी सभी ने प्रंशसा की युवा महोत्सव कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री मति आरती सिंह ने सभी छात्रों को बहुत बहुत बधाई देते हुए सभी का होशला अपजाई की उन्होंने कहा छतीसगढ़ शासन के द्वारा किये जा रहे आयोजन की दिल से तारीफ की जिससे युवा अपने हुनर को सभी के सामने रख रहे है। जो बडी बात है।


युवा महोत्सव के मुख्य अतिथि गो सेवा आयोग के सदस्य चंद्रशेखर त्रिपाठी ने अपने उद्बोधन में कहा कि ये युवा महोत्सव कार्यक्रम शुरू करने, में छतीसगढिया मुख्यमंत्री भुपेस बघेल के दूरदर्शिता को दर्शाता है। इसका मुख्य उद्देश्य युवा हुनर को स्कूल स्तर में आगे लाने का है। जी की अब दिख भी रहा है। छोटे छोटे बच्चे जिस तरह से अपनी कला, गायन, नृत्य की प्रस्तुति की है। वो देखते बनता है। आज इन बच्चो के कार्यक्रम को देखकर जितनी खुशी हुई है। उतना ही उन बच्चों के माता पिता भी खुश होंगे कि हमारे बच्चे भी अपनी कला को सब के सामने रख कर आगे बढ़ रहे है। चंद्रशेखर त्रिपाठी ने आगे कहा कि ये बच्चे आगे बढ़ते रहे विकासखंड स्तर से निकल कर जिला स्तर और राज्य स्तर से राष्ट्रीय स्तर में जाकर छतीसगढ़ राज्य का नाम रोशन करें।


इस युवा महोत्सव में बीईओ डी आर भगत एडीओ नित्यानंद छतर, छतीसगढ़ किसान कांग्रेस कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष अतुल त्रिपाठी, राजेन्द्र अग्रवाल, जनार्दन पंकज, पत्रकार राजेश अग्रवाल, जितेन्द्र गुप्ता, सौरभ त्रिपाठी प्रदीप ठाकुर आशु शर्मा, दीपेश रोहिला, सहित आत्मानन्द स्कूल के प्रभारी प्राचार्य सन्तोष चंद्रा, अनिल श्रीवास्तव, मुकेश यादव, विवेकानंद मिर्रे के साथ ही सभी शिक्षक एवं स्कूली छात्र के पालक मौजूद रहे।