कलेक्टर ने दुर्घटना से बचने ब्लैक स्पॉट की जानकारी लेकर जरूरी संकेतक लगाने दिए निर्देश…..

 

 

शमरोज खान सूरजपुर

सूरजपुर/ कलेक्टर सुश्री इफ्फत आरा ने समय-सीमा की बैठक में सड़क दुर्घटना से बचने ब्लैक स्पॉट की जानकारी ली।उन्हाने बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को ध्यान मे रखते हुए यातायात नियमों का पालन करने की अपील आम नागरिकों से की, जिससे वाहन दुर्घटना मे कमी लायी जा सके। कलेक्टर ने सड़कों पर आवारा मवेशी बैठे या घूमते पाये जाते हैं संबंधित जनपद पंचायत के सीईओं एवं नगरीय निकाय के सीएमओ को आवश्यक कार्यवाही करने निर्देशित किया। बैठक में ब्लैक स्पॉट की पहचान, सुधार हेतु लोक निर्माण विभाग द्वारा नियत प्रोटोकाल, कैलेण्डर के अनुसार कार्यवाही, सड़कों का यातायात संकेतक का पालन करने, चेतावनी, ट्रेफिक कॉलिंग, ड्रायविंग में विचलित करने वाले होर्डिंग्स हटाया जाना, फुटपाथ, पार्किंग, सर्विस लेन आदि से अतिक्रमण हटाना, दुर्घटनाओं के कारण, स्कूल बस की जांच की समीक्षा कर उपचारात्मक कार्यवाही करने निर्देश दिए।

जिला परिवहन अधिकारी ने बताया कि जिले दुर्घटना जनित क्षेत्र को चिन्हित किया गया है जिसमें सूरजपुर नगर के स्टेट बैंक से कॉलेज रोड तक, नयनपुर मोर से फैमिली ढाबा तक, हनुमान मंदिर से बिजली ऑफिस तक बिश्रामपुर में, एस्सार पेट्रोल पंप से छत्तीसगढ़ ढाबा विश्रामपुर में, घाट पेंडारी चंदोरा, खंडगवां से उरांव पारा प्रतापपुर, सिंगडोला से पावर हाउस प्रतापपुर, गोटगवा स्कूल से पुल तक प्रतापपुर एवं रामनगर चौक से धान खरीदी केंद्र तक बिश्रामपुर क्षेत्र को ब्लैक स्पॉट के रूप में चिन्हित किया गया है। कलेक्टर ने दुर्घटना से बचने के लिए सभी आवश्यक संकेत नेशनल हाईवे, पीडब्ल्यूडी, पीएमजीएसवाई एवं संबंधित विभाग को लगाने के निर्देश दिए।

कलेक्टर सुश्री आरा ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देशानुसार सूरजपुर जिले के सभी नवीन सड़क निर्माण कार्य, मरम्मत कार्य गुणवत्तापूर्ण तरीके से समयावधि में पूर्ण करने पीडब्ल्यूडी, पीएमजीएसवाई सहित सड़क निर्माण विभाग को निर्देशित किया। उन्होंने जिले में बारिश के कारण खराब हुए सभी सड़कों और गड्ढां के हिस्सों को पेचवर्क के माध्यम से सुधारा जा रहा है सड़क निर्माण कार्य को नियमित मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर सुश्री आरा ने जिले में चल रहे धान खरीदी की जानकारी ली। उन्होंने धान खरीदी केंद्रों में सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए तथा बाहर राज्य से धान कोई भी खफा ना सके इसके लिए सतर्क रखकर निगरानी रखने के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू ने सभी विभाग के अधिकारियों से कहा कि पुलिस के संबंध में जो भी कार्य हो अवगत कराएं हर संभव पुलिस अमला हर संभव सहयोग करेगा। कलेक्टर ने विशेष पिछड़ी जनजाति पंडो जनजाति को शासन द्वारा मिलने वाले सभी सुविधाओं एवं योजनाओं की जानकारी ली तथा उचित सर्वे कर राशन, बिजली पानी, सड़क आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने जाति प्रमाण पत्र जिनका अभी तक बना नहीं है समय अवधि में बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी विभागों को विभाग से संबंधित सभी लंबित प्रकरणों का समय अवधि में निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने नशा मुक्त भारत अभियान की जानकारी ली तथा कार्य योजना बनाकर जागरूकता फैलाने स्कूल एवं कालेज में कार्यक्रम आयोजित करने समाज कल्याण विभाग को निर्देशित किया। जल जीवन मिशन के प्रगति की जानकारी ली तथा संबंधित विभाग को शासन की मंशा अनुसार कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिए तथा बेहतर क्रियान्वयन के लिए प्रशिक्षण की व्यवस्था सुनिश्चित करने कहा।

बैठक में पुलिस अधीक्षक राम कृष्णा साहू, डीएफओ संजय यादव, जिला पंचायत सीईओ सुश्री लीना कोसम, संयुक्त कलेक्टर नरेन्द्र पैकरा, डॉक्टर प्रियंका वर्मा, डिप्टी कलेक्टर नंदजी पांडे, एसडीएम रवि सिंह, सागर सिंह, उत्तम प्रसाद रजक, एसपी कार्यालय डीएसपी श्रीमती नंदनी ठाकुर एवं विभाग के समस्त अधिकारी उपस्थित थे।