विप्र महिला समिति ने किया मेघावी छात्रों का सम्मान…

पत्थलगांव  ✍️ जितेन्द्र गुप्ता

विप्र महिला समिति ने किया मेघावी छात्रों का सम्मान

रविवार को स्थानीय सत्यनारायण मंदिर प्रांगण में विप्र महिला समिति ने विप्र परिवार से 10वी एवम 12वी में उत्कृष्ट प्रदर्शन किए हुए छात्र एवम छात्राओं को स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका सम्मान किया एवम उनके उज्ज्वल भबिष्य की कामना की, साथ उन्हें आगे और अच्छे से पढ़ाई करने के लिये प्रोत्साहित किया ताकि वे समाज एवम अपने परिवार का नाम रोशन करें, इसी क्रम में प्रियांशु पाठक 10वी में 97% पूरे प्रदेश में 6वा स्थान,श्रेया त्रिपाठी 10वी में 95% जशपुर जिले में प्रथम,अंकित तिवारी 10वी 94% जोगपाल स्कूल,अनंत शर्मा 12वी में 93% जोगपाल स्कूल, शौर्य दिक्सित 10वी में 93% आत्मानंद स्कूल,रितिका पांडे 10वी में 96% सरस्वती शिशु मंदिर,भूमिका शर्मा 12 वी में आत्मानंद स्कूल में टॉप,शुभम पाढि 12वी में 93%

पत्थलगांव ब्लॉक में प्रथम, ओर भी अन्य मेघावी छात्रों का सम्मान किया गया, विप्र महिला समिति से सीता शर्मा,गायत्री शर्मा,एवम मंजू मिश्रा ने बताया कि बच्चे ही देश के उज्ज्वल भविष्य की नींव होते है, इन बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए आगे बढ़ने का हम सबने आर्शीवाद प्रदान किया जिससे कि ये सभी बच्चे आगे जाकर अपने समाज, परिवार एवम अपने प्रदेश का नाम पूरी दुनिया मे रोशन करें।विप्र महिला समिति से , अनिता त्रिपाठी, कंचन तिवारी,ममता शर्मा,रजनी शर्मा,वंदना शर्मा, निनी तिवारी, मृगनयनी शर्मा, मौजूद रहे।