मद्रास काॅफी हाउस व महासेल में लगी भीषण आग, कई कर्मचारी हुए बेरोजगार इतने लाख रुपए की सामान जलकर हुई खाक……

 

* देर रात हुई घटना से मची अफरा-तफरी, 10 दमकल वाहन को आग पर काबू पाने घंटों करनी पड़ी मशक्कत, महासेल की दुकानें पूरी तरह जलकर खाक होने से करीब 25 लाख रुपए के नुकसान का लगाया गया है अनुमान.

शमरोज खान सूरजपुर

सूरजपुर. : सूरजपुर स्थित एक प्रतिष्ठित होटल व परिसर में मौजूद महासेल की दुकान में गुरुवार की रात अचानक भीषण आग लग गई। हादसे में महासेल की की पूरी दुकानें जलकर खाक हो गईं। आग से करीब 25 से 30 लाख रुपए के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। आग इतनी भयावह थी 10 दमकल वाहन पानी लगा। पूरी रात मशक्कत के बाद फायरब्रिगेड कर्मियों द्वारा आग पर काबू पाया जा सका।

सूरजपुर मद्रास कॉफी हाउस व इंडियन महासेल एक ही परिसर में संचालित हैं। दोनों जगहों के कर्मचारी गुरुवार की रात दुकान बंद कर सोने चले गए थे। इसी बीच रात करीब 11 बजे महासेल की दुकान में अचानक आग लग गई। किसी को कुछ समझ में आता इससे पहले आग की लपटें उठने लगीं।
यह देख मद्रास कॉफी हाउस संचालक परिजनों व कर्मचारियों को सूचना दी। तीसरी मंजिल पर सोए कर्मचारी किसी तरह जान बचाकर निकल गए। इस बीच आग ने रौद्र रूप ले लिया। सूचना मिलते ही दमकल वाहन मौके पर पहुंचा और आग बुझाने का काम शुरु हुआ।

आग इतनी भीषण थी कि प्रशासन को अंबिकापुर, विश्रामपुर व बैकुंठपुर से दमकल की गाड़ी बुलानी पड़ी। आग बुझाने में 10 दमकल पानी लग गया। करीब ढाई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया। इस दौरान महासेल की दुकानें पूरी तरह जलकर खाक हो गईं। आग बुझने के बाद लोगों ने काफी राहत की सांस ली।

गौरतलब है कि मद्रास कॉफी हाउस एवं इंडियन महासेल एक ही भवन में है। महासेल के संचालक कोरबा निवासी प्रकाश परवानी ने 20 से 25 लाख रुपए के नुकसान का अनुमान लगाया है। वहीं मद्रास कॉफी हाउस को भी लाखों की क्षति हुई। दमकल की टीम के साथ पुलिस प्रशासन भी सक्रिय रही। शॉर्ट सर्किट से आग लगने की संभावना जताई जा रही है।

इन्होंने दिखाई सक्रियता – आग पर काबू पाने व लोगों को सुरक्षित रखने में समाजसेवी श्रवण जैन, बजरंग गर्ग व असलम एराकी तथा पुलिस प्रशासन की ओर से एडिशनल एसपी डीएसपी प्रकाश सोनी व नगर निरीक्षक प्रकाश राठौर सक्रिय रहे। वहीं फायर सर्च ऑपरेशन में जिला अग्निशमन अधिकारी शेखर बोरवणकर, प्रभारी फायर स्टेशन सूरजपुर विकास शुक्ला, अंबिकापुर गौरव पाठक, कोरिया बबलू प्रसाद, भारत प्रसाद, रवि,
दमकल कर्मी छक्केलाल राजवाड़े, संतोष शर्मा, राहुल साहू, उज्जैन सिंह, सुखल सिंह, विजेंद्र सिंह, शिवप्रताप सिंह, विजय सिंह, गुरुविजेश्वर, रंगसाय सिंह, इरफान अंसारी, अंबिकापुर दमकल टीम के पवन गुप्ता, गुरुपाल सिंह, कोरिया दमकल टीम के सुशील, अनिरुद्ध, विष्णु प्रसाद, दीपक सिंह, दिनेश टोप्पो, भूपेश्वर प्रसाद साहू, केशव, राजेश व अजय बहादुर ने सक्रियता दिखाई।

बेरोजगार हुए कर्मचारी – महासेल की दुकान में बड़ी संख्या में युवक-युवती काम करते थे। यह उनकी रोजी-रोटी का साधन था। आग लगने की घटना से ये सभी बेरोजगार हो गए। जब कर्मचारी सुबह दुकान पहुंचे और हालत देखी तो उनकी आंखों से आंसू निकल आए।