नशा से हमें रहना है दूर नशा घर को कर देता है बर्बाद समाज में भी जाता है गलत मैसेज……

 

* नशे के विरूद्ध रामानुजनगर पुलिस का छिन्दिया गांव में लगा चौपाल।

शमरोज खान सूरजपुर

सूरजपुर।  जिले की पुलिस के द्वारा स्मार्ट पुलिसिंग के साथ ही अब नशे के विरूद्ध मुहिम चलाकर लोगों को इसके दुष्प्रभाव के बारे में बताकर उन्हें इससे दूर रहने की समझाईश देने मुहिम चलाया है। पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू ने बेसिक एवं सामुदायिक पुलिसिंग के साथ-साथ नशे पर अंकुश लगाने एवं नशे के दुष्प्रभाव से लोगों को अवगत कराकर नशे की लत को छोड़ने के लिए उन्हें प्रेरित करके लिए इस माह प्रत्येक थाना-चौकी क्षेत्र के 2 गांव में नशे के विरूद्ध चौपाल लगाने के निर्देश दिए है जिसके तहत एसडीओपी प्रेमनगर प्रकाश सोनी के मार्गदर्शन में थाना रामानुजनगर पुुुलिस के द्वारा शुक्रवार को ग्राम छिन्दिया में जन चौपाल लगाया गया।

चौपाल में थाना प्रभारी रामानुजनगर प्रशिक्षु डीएसपी दीपमाला कुर्रे के द्वारा ग्रामीणों से बड़ी सहजता के साथ संवाद कर गांव की गतिविधियों एवं उनके समस्याओं को जाना। उन्हें बताया कि पुलिस आपकी सेवा के लिए तत्पर है किसी प्रकार की घटना-दुर्घटना, बाहरी व्यक्ति के आने पर अवगत कराए, अवैध कार्यो में लिप्त लोगों के बारे में जानकारी दें ताकि उनके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जा सके। थाना प्रभारी ने कहा कि हमें नशे से दूर रहना चाहिए। नशा घर बर्बाद कर देता है, हम सभी का फर्ज बनता है कि नशा करने वालों को मुख्यधारा में लाने का प्रयास करें ताकि वे एक जिम्मेदार नागरिक बन सकें। नशे के घातक परिणामों से भी अवगत करवाया। नशा मुक्त गांव-शहर के लिए पुलिस के इस पुनीत कार्य में आम नागरिकों को भी इस अभियान में भाग लेने की बात कही। इस दौरान साइबर ठगी, ऑनलाइन फ्रॉड, एटीएम फ्रॉड एवं महिला व बच्चों से संबंधित अपराधों के प्रति जागरूक किया एवं उनसे बचने के उपाय भी बताए। इस अवसर थाना प्रभारी रामानुजनगर विपिन लकड़ा, एएसआई बिसुनदेव पैंकरा, गांव के सरपंच सहित काफी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद रहे।