राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर रन फोर यूनिटी का आयोजन, नगर पालिका अध्यक्ष व कलेक्टर ने हरी झण्डी दिखाकर दौड़ को किया रवाना….

राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर रन फोर यूनिटी का आयोजन,

नगर पालिका अध्यक्ष व कलेक्टर ने हरी झण्डी दिखाकर दौड़ को किया रवाना….

बलरामपुर :- अब्दुल रशीद

राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय बलरामपुर में आयोजित एकता दौड़ कार्यक्रम को नगर पालिका परिषद् बलरामपुर की अध्यक्ष श्रीमती सुन्दरमणी मिंज व कलेक्टर विजय दयाराम के. ने पुराना बस स्टैण्ड के पास से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया, एकता दौड़ में स्कूल-कॉलेज के छात्र-छात्राओं, अधिकारी-कर्मचारियों, जनप्रतिनिधियों तथा आमजनों नेे उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। इसके साथ ही दौड़ के प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।
जिला मुख्यालय बलरामपुर में एकता दौड़ का आयोजन किया गया, एकता दौड़ पुराना बस स्टैण्ड से शुरू होकर स्वामी आत्मानंद हिन्दी माध्यम विद्यालय बलरामपुर के खेल मैदान में सम्पन्न हुआ। देश के प्रथम गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस पर आयोजित राष्ट्रीय एकता दिवस दौड़ के समापन अवसर पर कलेक्टर विजय दयाराम के. ने कहा कि देश के प्रथम गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल के जन्म दिवस को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है, कलेक्टर ने कहा कि उन्होंने देश में राजनीतिक एकता स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, देश के लिए उनका योगदान सराहनीय है। एकता दौड़ में स्कूल स्तर पर बालक वर्ग से प्रथम अंकित सिंह, द्वितीय देवराज सिंह तथा तृतीय मिथिलेश कुमार, इसी प्रकार बालिका वर्ग से प्रथम अंजली लकड़ा, द्वितीय सीमा सिंह, तृतीय अंजना बेक एवं महाविद्यालय स्तर पर बालक वर्ग से प्रथम अशोक कुमार, द्वितीय प्रदीप बड़ा, तृतीय भीष्म सिंह तथा बालिका वर्ग से प्रथम नेवन्ती पैकरा, द्वितीय अल्फा, तृतीय पूनम पैकरा, पुलिस विभाग, वन विभाग एवं नगर सेना से प्रथम सुमन कुमार सोनवानी, द्वितीय भोला राम, तृतीय ताराचन्द, महिला वर्ग से प्रथम श्रीमती मंजुरानी तिवारी, द्वितीय प्रीती साहू, तृतीय जयरानी, अधिकारी-कर्मचारी पुरूष वर्ग से प्रथम अश्विनी दिवान, द्वितीय प्रमोद लकड़ा तृतीय श्यामलाल गुप्ता, महिला वर्ग से प्रथम श्रीमती दिव्य कल्पना मिंज, द्वितीय मनिता एक्का, तृतीय कुसूम लकड़ा तथा सामान्य नागरिक व मीडिया पुरूष वर्ग से प्रथम संजय पूरी, द्वितीय रविदास, तृतीय विष्णुराम, तथा महिला वर्ग से प्रथम सुजाता लकड़ा, द्वितीय नीरावती खलखो तथा लीमा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कलेक्टर एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा उन्हें पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग, वनमण्डलाधिकारी विवेकानन्द झा, अपर कलेक्टर एस.एस. पैकरा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रशांत कतलम, जिले के निर्वाचित जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी, शिक्षक-शिक्षिकाएं, महाविद्यालय, स्कूल एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र-छात्राओं तथा आमजन उपस्थित रहेे।

जिला प्रतिनिधि बलरामपुर