पुलिस ने पुलिस स्मृति दिवस पर किया विविध आयोजन, शहीदों के सम्मान के साथ ही निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता का हुआ आयोजन……

 

 

शमरोज खान सूरजपुर

सूरजपुर.  पुलिस मुख्यालय रायपुर के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू के मार्गदर्शन में जिले में 21 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक पुलिस स्मृति दिवस मनाया जा रहा है। इस मौके पर पुलिस लाइन में विभिन्न खेलकूद और चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें स्कूली बच्चे खूब बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं। पुलिस स्मृति एवं राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर इन 10 दिनों में पुलिस लाइन के सामुदायिक भवन सहित विभिन्न स्थानों पर कई प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित हो रही हैं। इसी क्रम में बीते दिन पुलिस के शहीदों के योगदान को रेखांकित करते हुए चित्र प्रदर्शनी, वीर शहीद जिन स्कूलों में शिक्षा हासिल किए थे वहां शहीद के वीरता एवं शौर्य की जानकारी से स्कूली बच्चों को अवगत कराया गया।

इसी क्रम में शहीद सहायक प्लाटून कमांडर कृष्णानाथ किण्डो जिन्होंने जवाहर नवोदय विद्यालय बसदेई में शिक्षा हासिल किया था जहां उनके छायाचित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। पुलिस लाईन एवं भटगांव स्थित एबी जुबली मेमोरियल स्कूल के छात्रों एवं बच्चों के द्वारा राष्ट्रीय एकता विषय पर निबंध एवं चित्रकारिता प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान बच्चों ने आकर्षक चित्र के साथ ही सुन्दर निबंध लेखनी देखने को मिली। इन दोनों प्रतियोगिताके प्रथम, द्धितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया गया।