कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने किया सेन्दुर व कन्हर नदी के छठ घाट का निरीक्षण….

कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने किया सेन्दुर व कन्हर नदी के छठ घाट का निरीक्षण….

बलरामपुर :- अब्दुल रशीद

कलेक्टर विजय दयाराम के. एवं पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने बलरामपुर से होकर गुजरने वाली सेन्दुर नदी एवं रामानुजगंज से होकर गुजरने वाली कन्हर नदी के छठ घाट में पहुंचकर तैयारी एवं सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने छठ समिति के सदस्यों से चर्चा करते हुए जिला प्रशासन की ओर से हर संभव मदद के लिए आश्वस्त करते हुए दोनों छठ घाट में स्वास्थ्य विभाग की एक-एक टीम तैनात करने के निर्देश दिये। कलेक्टर विजय दयाराम के. ने कहा कि छठ पर्व पर श्रद्धालुओं की भीड़ के मद्देनजर वर्ती महिलाओं के बैठने की व्यवस्था करने, छठ घाट की साफ-सफाई तथा लोक निर्माण विभाग को बेरीकेटस लगाने के निर्देश दिये। पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने पुलिस अधिकारियों को बलरामपुर व रामानुजगंज के छठ घाट पर पुलिस सहायता केन्द्र स्थापित करने तथा पर्याप्त संख्या में पुरुष व महिला पुलिस बल तथा गोताखोरों की टीम लगाना सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने यातायात प्रभारी से पार्किंग व्यवस्था की जानकारी लेते हुए, पार्किंग की व्यवस्था उचित स्थान में करने के निर्देश दिये।
इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रशांत कतलम, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बलरामपुर भरत कौशिक, अनुविभागीय पुलिस अधिकारी एन.के. सूर्यवंशी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी बलरामपुर सुमित गुप्ता, रामानुजगंज दीपक एक्का छठ घाट समिति के सदस्य व क्षेत्र के जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

जिला प्रतिनिधि बलरामपुर