लखनपुर के सुदूर वनांचल क्षेत्र पटकुरा में राजीव युवा मितान क्लब कार्यक्रम में नदी पार कर जनपद अध्यक्ष उपाध्यक्ष हुए शामिल…..

 

 

लखनपुर, अमित बारी

लखनपुर : लखनपुर के सुदूर वनांचल क्षेत्र पटकुरा में 27 अक्टूबर दिन गुरुवार को लखनपुर जनपद के अध्यक्ष श्रीमती मोनिका पैकरा और लखनपुर जनपद उपाध्यक्ष अमित सिंह देव नदी पार कर कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जनपद उपाध्यक्ष सिंहदेव ने कहा कि प्रदेश में भूपेश बघेल की सरकार ने पारंपरिक खेलों को सहेजने का जो काम किया है यकीनन सराहनीय है, आज पूरे छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढ़ ओलंपिक राजीव युवा मितान क्लब योजना की ही नहीं अपितु योजना के आड़ में प्रदेश की कांग्रेस सरकार की तारीफ हो रही है ,क्षेत्र में स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंह देव छत्तीसगढ़ शासन की गुणगान हो रही है। छत्तीसगढ़ की सरकार ने महिला पुरुष बच्चे बुजुर्गों को एक मंच प्रदान किया है। हमारे पारंपरिक खेलों का आयोजन निरंतर होते रहना चाहिए वह काम छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया है।जनपद उपाध्यक्ष सिंह देव ने छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार की सभी जन हितेषी योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को विस्तार से समझाया।कार्यक्रम को जनपद की अध्यक्ष मोनिका पैकरा और प्रदेश कांग्रेस सचिव शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने भी संबोधित किया।कार्यक्रम में खो खो , कबड्डी, ऊंची कूद, लंबी कूद,फुटबॉल,शैला, गौरा, कर्मा सहित अनेको कार्यक्रम हुए।विजयी खिलाड़ियों को पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान उनके साथ प्रदेश कांग्रेस सचिव शैलेंद्र प्रताप सिंह, किसान कांग्रेस जिला मीडिया प्रभारी मकसूद हुसैन, किसान कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष राम सुजान द्विवेदी, पटकुरा सरपंच पति सोनसाय ,राकेश यादव ,शैलेश पांडे सहित ग्राम पंचायत के ग्रामवासी काफी संख्या में उपस्थित रहे।