शासकीय रानी दुर्गावती महाविद्यालय में वार्षिकोत्सव व पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का किया गया आयोजन….

शासकीय रानी दुर्गावती महाविद्यालय में वार्षिकोत्सव व पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का किया गया आयोजन….
वाड्रफनगर :- अब्दुल रशीद
बलरामपुर जिले के शासकीय रानी दुर्गावती महाविद्यालय 27 मार्च 2022 को वार्षिकोत्सव व पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम महाविद्यालय के प्रागंण में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम मंत्री आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास, पिछडा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विकास, स्कूल शिक्षा तथा सहकारिता छत्तीसगढ़ शासन एवं विशिष्ट अतिथि हरिहर प्रसाद यादव, श्रीमती सुषमा यादव व कार्यक्रम की अध्यक्षता  शिवशंकर यादव जनभागीदारी अध्यक्ष एवं संस्था के प्राचार्य सुधीर कुमार सिंह शामिल थे। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरसस्वती के छाया चित्र पर दीप प्रज्जवलित कर प्रारंभ किया गया। स्कूल शिक्षा तथा सहकारिता मंत्री के समक्ष वार्षिक प्रतिवेदन प्राचार्य द्वारा प्रस्तुत किया गया तत्पश्चात स्कूल शिक्षा तथा सहकारिता मंत्री के  द्वारा वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता एवं नैक कार्य में उत्कृष्ट कार्य के लिए पुरस्कार वितरण किया गया।स्कूल शिक्षा तथा सहकारिता मंत्री ने अपने उद्बोधन में पढाई के अलावा अन्य शैक्षणिक गतिविधियों में अधिक से अधिक सम्मिलित होने के लिए छात्र-छात्राओं को प्रेरित किया। महाविद्यालय के नाम के अनुसार छात्रों को रानी दुर्गावती के महत्व और उनके विचारों पर अनुकरण करने के लिए प्रेरित किया तथा महाविद्यालय की समस्याओं एवं मांग को पूर्ण करने का आश्वासान दिया गया जिसमें प्रमुख रूप से कम्प्यूटर लैब, ऑडिटोरियम हॉल एवं हॉल के लिए कुर्सियां, वाद्य यंत्र इत्यादि । महाविद्यालय की गोल्ड मेडलिस्ट छात्रा कु० पूनम पटेल को उत्कृष्ट कार्य के लिए बधाई दी तत्पश्चात स्कूल शिक्षा तथा सहकारिता मंत्री  द्वारा प्राप्त अनुदान राशि से निर्मित सायकल स्टैण्ड का उद्घाटन किया गया। महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किये गये सांस्कृतिक कार्यक्रम की स्कूल शिक्षा तथा सहकारिता मंत्री ने सराहना की जिसमें प्रमुख रूप से शैला नृत्य, शिव तांडव आदि । सांस्कृतिक कार्यक्रम के पश्चात स्कूल शिक्षा तथा सहकारिता मंत्री  एवं अतिथिगणों को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से अग्रणी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ०आर.बी. सोनवानी, जिला पंचायत सदस्य विनोद जायसवाल, वाड्रफनगर के अधिकारीगण एवं जनभागीदारी समिति के सदस्य नगर के गणमान्य नागरिक अधिकारी, अतिथि व्याख्याता, कर्मचारी, छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। इस कार्यक्रम का सफल संचालन महाविद्यालय के प्राध्यापक सुरेश कुमार पटेल एवं आभार डॉ० तोयज शुक्ला द्वारा दिया गया।
जिला प्रतिनिधि बलरामपुर