संस्कार अग्रवाल को मां बागेश्वरी देवी लोक न्यास ट्रस्ट कुदरगढ़ मे बड़ी जिम्मेदारी, मनोकामना ज्योति कलश हेतु मिला संपूर्ण प्रभारी का दायित्व…..

 

सूरजपुर, शमरोज खान

विगत दिनों मां बागेश्वरी देवी लोक न्यास ट्रस्ट के द्वारा कुदरगढ़ में आयोजित बैठक के दौरान आगामी चैत्र नवरात्र कुदरगढ़ मेला 2022 के साथ-साथ कुदरगढ़ महोत्सव के आयोजन के संबंध में विभिन्न एजेंडा पर चर्चा के उपरांत कार्यक्रम के सफल संचालन व्यवस्था की दृष्टिगत विभिन्न कार्य हेतु ट्रस्ट के द्वारा सर्वसम्मति से पूरे नवरात्र भर अपनी सेवा देने वाले आजीवन सदस्यों को कार योग्यता अनुसार दायित्वों का निर्वहन करने हेतु प्रभारी बनाकर जिम्मेदारी सौंपी थी।

गौरतलब है कि उसी तारतम्य में शनिवार को कार्यालय लोक न्यास ट्रस्ट कुदरगढ़ के द्वारा पत्र क्रमांक/2901/ लो.नया./2022 दिनांक-25/03/2022 के माध्यम से संस्कार अग्रवाल आजीवन सदस्य मां बागेश्वरी देवी लोक न्यास ट्रस्ट कुदरगढ़ को मनोकामना ज्योति कलश हेतु संपूर्ण दायित्व का निर्वहन करने का आदेश जारी किया है।

* 5 वर्षों से कुदरगढ़ी की सेवा में लगे हैं संस्कार *

मार्च 2017 से निरंतर सामाजिक संगठन संस्कार वेलफेयर सोसाइटी, मारवाड़ी युवा मंच शाखा सूरजपुर, जागृति मानव सेवा समिति छत्तीसगढ़ के बैनर तले कुदरगढ़ पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को 24 घंटे निशुल्क स्वास्थ्य व चिकित्सा सेवा, शीतल पेय जल, निशुल्क एंबुलेंस सेवा, श्रद्धालुओं के लिए विश्राम व्यवस्था, ग्लूकोस, नींबू पानी, मट्ठा, शरबत आदि की निशुल्क सेवा प्रदान कर निभा रहे हैं अपनी अहम भूमिका।

* 3 वर्ष पूर्व बने आजीवन सदस्य *

9 अप्रैल 2019 को संस्कार अग्रवाल ने मां बागेश्वरी देवी लोक न्यास ट्रस्ट कुदरगढ़ मैं तत्कालीन मेला अध्यक्ष भुवन भास्कर प्रताप सिंह के हाथों माता रानी की सेवा के साथ-साथ कुदरगढ़ ट्रस्ट के विकास में कुछ नया वह आधुनिक करने और वहां की सुंदरता को आकर्षक बनाने की सोच के साथ आजीवन सदस्यता प्राप्त की थी।

* संस्कार के सुझाव पर ट्रस्ट ने लगाई मुहर लगेगा परमानेंट एलइडी स्क्रीन *

ट्रस्ट के आजीवन सदस्य अग्रवाल ने बताया कि विगत दिनों कुदरगढ़ सूरजपुर मैं आयोजित दोनों बैठकों में मां बागेश्वरी दर्शन को लेकर आधुनिक परिवेश व संचार माध्यमों का प्रयोग कर मैहर व डोंगरगढ़ के तर्ज पर नीचे मुख्य द्वार के बगल पर परमानेंट एलइडी स्क्रीन लगाने व उस पर माता के लाइव दर्शन का प्रस्ताव रखा था जिसे प्रमुखता से समझते हुए सभी की सर्वसम्मति के बाद कलेक्टर गौरव कुमार सिंह ने सचिव लोक न्यास ट्रस्ट को तत्काल प्रभाव से नवरात्र प्रारंभ होने के पूर्व लगाए जाने के आदेश दिए हैं

* दादा-पोते की जोड़ी देती है 24 घंटे सेवा *

विगत 5 वर्षों से दादा राधेश्याम अग्रवाल व पोता संस्कार अग्रवाल दोनों स्वयंसेवकों के साथ अपनी टीम लेकर नवरात्र प्रारंभ होने के पूर्व संध्या को ही मां बागेश्वरी के दरबार कुदरगढ़ पहुंच जाते हैं और नवरात के प्रारंभ होते ही प्रथम दिवस से ही माता की सेवा में लगकर वहां पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को तपती धूप में विभिन्न प्रकार की सेवा उपलब्ध कराते हैं दादा पोता की इस सेवा को देखकर 2016-17 व 2017-18 में दोनों तत्कालीन कलेक्टर जीआर चुरेंद्र कैसी देव सेनापति के द्वारा गणतंत्र दिवस व स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्य परेड ध्वजा रोहण समारोह मैं शाल,श्रीफल और प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित भी किया था इसके साथ-साथ 2017-18 में मां बागेश्वरी देवी लोक न्यास ट्रस्ट कुदरगढ़ के मेला अध्यक्ष व सचिव के द्वारा भी ट्रस्ट की और से उत्कृष्ट कार्य, सहयोग हेतु प्रशस्तिपत्र देकर सेवा सम्मान किया गया था

* 1100 मनोकामना ज्योति कलश प्रज्वलित करने का लक्ष्य *

आगामी 2 अप्रैल से प्रारंभ चैत्र नवरात्र पर मां कुदरगढ़ी के दरबार में हर वर्ष क्रम संख्या मैं बढ़ते हुए इस वर्ष 1100 मनोकामना ज्योति कलश प्रज्वलित करने का लक्ष्य है जिसमें श्रद्धालु अपनी मनोकामना ज्योति कलश प्रज्ज्वलित कराने के लिए ट्रस्ट में ₹701 देकर रसीद प्राप्त कर अपने नाम से तेल ज्योति प्रज्वलित करा सकते हैं

* इन आरक्षण केंद्रों पर होगी ज्योति कलश की बुकिंग *

सूरजपुर में राधेश्याम अग्रवाल 7000034552, ओमकार पांडे 9425585340, संस्कार अग्रवाल 8319382653, रंजन सोनी 8770850274, पंकज बंसल 9926529000, श्री श्याम फ्लेक्स 8109444014, पंकज सोनी 8305831253 , विश्रामपुर:-सननी अग्रवाल 7000792594, हर्ष दानोदिया 9907554361, राकेश अग्रवाल 9826180910, भटगांव:-सूरज गुप्ता, भैयाथान:-रमेश-शैलेंद्र गुप्ता 7987348161, सावन गोयल 9754361467, सिद्धार्थ सिंह 8819933119, कुदरगढ़:-अजय तिवारी 7974004359, जगनारायण कुर्रे 6263450722, रघुवीर गुर्जर 9575621701, उड़गी:-बलराम सोनी 9406276333, सूर्यवंशी बाबू 8109444014, निवासचंद्र कुशवाहा 8120957870, शकील अहमद 6264720710, प्रतापपुर:-राकेश मित्तल 9584212777, सलका:-संतोष गुप्ता 9993858270, जरही:-अंकित सिंह 7354445333, लटोरी:-रविंद्र भारती 9753436711, परी:-आत्माराम साहू 9977461451, अंबिकापुर:- शशिकांत सिंह 7000517496, दिनेश पांडे 9425580237, अशोक गौरव बंसल 8959803800