मोर ऑटो मोर जशपुर अभियान के तहत् पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल (भा.पु.से.) जशपुर के समस्त ऑटो चालकों से मिले ….

जशपुर✍️जितेन्द्र गुप्ता

मोर ऑटो मोर जशपुर अभियान के तहत् पुलिस अधीक्षक जशपुर विजय अग्रवाल (भा.पु.से.) द्वारा जिला मुख्यालय जशपुर के समस्त ऑटो चालकों को संबोधित कर उनकी समस्याओं को सुनकर निराकरण किया गया।

ऑटो चालकों को निर्धारित वर्दी में रहने एवं समस्त ऑटो का पूर्ण डिटेल के साथ नंबरिंग कराने के निर्देश दिये गये।
पुलिस द्वारा समस्त ऑटोे चालकों को व्हाट्सअप के माध्यम से जोड़ा गया एवं किसी प्रकार की परेषानी होने/सूचना मिलने पर तत्काल अवगत कराने हेतु कहा गया।
मोर ऑटो मोर जशपुर अभियान के तहत् आज दिनांक 28.03.2022 को जिला मुख्यालय में चलने वाले समस्त ऑटो एवं उनके चालकों को रक्षित केन्द्र जशपुर में बुलाकर उनके वाहनों को बारीकी से चेक किया गया, ऑटो चालकों के समस्त दस्तावेज पूर्ण होने पर उनके ऑटो का नंबरिंग, ऑटो चालक एवं मालिक का नाम मोबाईल नंबर सहित रेडियम से लिखवाने हेतु निर्देशित किया गया। समस्त ऑटो चालकों को ड्रेश कोड निर्धारित कर खाखी वर्दी नेम प्लेट के साथ लगाने हेतु निर्देशित किया गया है।ताकि उनकी पहचान की जाएगी
पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त ऑटो चालकों को संबोधित कर किसी भी प्रकार की सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस को अवगत कराने हेतु कहा गया, बालिकाओं/महिलाओं एवं बुजूर्गों के साथ सम्मानजनक एवं अच्छे से व्यवहार करने हेतु कहा गया। ऑटो चालकों का पुलिस से मिलकर व्हाट्सअप ग्रुप बनाया गया जिससे कि तत्काल सूचना मिलने पर कार्यवाही की जा सके।