गुमगरा कला में आयोजित दशहरा कर्मा में मांदर के ताल पर थिरके प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंह देव…..

 

 

लखनपुर, अमित बारी

लखनपुर विकासखंड ग्राम पंचायत गुमगराकला में दशहरा कर्मा का आयोजन 14 अक्टूबर को शाम 8:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य रुप से प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ इस दौरान विशिष्ट अतिथि के रूप में विक्रमादित्य सिंह देव विधायक प्रतिनिधि प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, जनपद उपाध्यक्ष अमित सिंह देव ,जनपद सदस्य श्रीमती राम कुमारी पैकरा,अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी लखनपुर कृपा शंकर गुप्ता , जिला पंचायत सरगुजा मंत्री प्रतिनिधि रणविजय सिंह देव ,युवा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह देव, दिनेश बाबा वरिष्ठ कांग्रेस नेता , रमेश जायसवाल प्रतिपक्ष नगर पंचायत लखनपुर, शराफत अली एल्डरमैन, शैलेंद्र गुप्ता मंडी सदस्य, मो. इरशाद नगर पंचायत विधायक प्रतिनिधि, पार्षद असफाक खान , रामसुजान द्विवेदी किसान कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष, पार्षदअमित बारी, मीडिया सेल मकसूद हुसैन, धर्मेंद्र झारिया ,सरपंच विजय कुमार, सुखसाय सरपंच कोरजा सरपंच प्रतिनिधि सूरजबली के विशिष्ट अतिथि में सम्पन्न हुआ,वही कार्यक्रम सरपंच लाेखनाथ के अध्यक्षता में सम्पन्न हुई तत्पश्चात अतिथि स्वागत पुप्ष गुच्छ, माल्यार्पण से किया गया इस दौरान विक्रमादित्य सिंह देव ने कहा की सरगुजा अंचल में आदिकाल से चलती आ रही है नृत्य को बनाए रखने के लिए हमेशा लगातार प्रयास करना चाहिए वह इस दौरान सभी को शुभकामनाएं भी दी इस जनपद उपाध्यक्ष अमित सिंह देव ने कहा कि क्षेत्रवासियों के द्वारा इस प्रकार भव्य रुप से करमा नृत्य का आयोजन किया जाता है जो सराहनीय है वही इस दौरान मंत्री प्रतिनिधि रणविजय सिंह देव ने कहा कि जिस समय इस गांव में कर्मा की शुरुआत हुई थी उस समय काफी कम संख्या में लोग आया करते थे लेकिन क्षेत्र में कर्मा की लोकप्रियता को देखते हुए लगातार इस संख्या में वृद्धि हो रही है जो काफी सराहनीय है ऐसे ही लगातार आप लोग अपने अंचल के लोकप्रिय नृत्य कर्मा का आयोजन करते रहिए वहीं प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने कहा कि आदि काल से संसार में अपने पुरखों की शक्तियों का स्थान सबसे ऊंचा रहा है जो समस्त जीवन जगत के कल्याण एवं उत्थान के लिए अनेकों कार्य सत्य मार्ग पर चलकर हम ग्रामीण जन आदि वासियों को पूजा उपासना करते हैं  हम सब लोग परंपरा के अनुसार कर्मा कठोरी नवाखाई ,देवउठन, दीपावली , छठ पूजा ,छैरता इत्यादि तीज त्यौहार पारंपरिक रूढ़ी तथा प्रथा के रूप में पारंपरिक वेशभूषा के साथ मनाते आ रहे हैं इसी परंपरा को बनाए रखने हेतु प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी बड़े धूमधाम के साथ दसाई कर्मा का आयोजन गुमगराकला में किया गया है जो अति सराहनीय है क्षेत्रवासियों को शुभकामनाएं भी दी ।

इस दौरान प्रदेश सरकार के द्वारा की गई कार्यों की जानकारी दिए जाने पर कहा कि कैसे-कैसे धीरे-धीरे क्षेत्र में कार्य हो रहे हैं यह मुझे पता ही नहीं चलता मैं लगातार लोगों की समस्याओं के समाधान करने में लगा रहता हूं और क्षेत्रवासियों के द्वारा कुछ आवेदन भी आए हैं उनका निराकरण करने का पूरा प्रयास करूंगा वहीं इस दौरान कुछ कार्यों की स्वीकृति प्रदान करने हेतु घोषणा भी किया गया तथा कार्यक्रम का संचालन रमेश साहू, ज्ञान प्रसाद यादव, कपूर चंद्र साहू के द्वारा किया गया इस दौरान प्रमुख रुप से उत्कर्ष पांडे ब्लॉक युवा कांग्रेश उपाध्यक्ष भूपेंद्र पैकरा विधायक प्रतिनिधि नंदलाल, महासचिव गूंजन सारथी अचंभित तथा नायब तहसीलदार आई सी यादव ,जनपद सीईओ वेद प्रकाश पांडे, प्रकाश ठाकुर ,पत्रकार परमान राजवाड़े उद्यान अधीक्षक उमेश पैकरा सहित अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे तो वही इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु करमा नृत्य समिति के अध्यक्ष जगदीश पैकरा ग्राम पंचायत गुमगराकला सरपंच लोकनाथ उर्रे, करमा नृत्य के उपाध्यक्ष सपनाथ सिंह पैकरा, करमा नृत्य कला का सचिव रमेश साहू , सचिव ज्ञान प्रसाद यादव, कोषाध्यक्ष मुरारीलाल ,उपकोषाध्यक्ष सुखराज एवं उपसरपंच रवि पैकरा तथा सलाहकार बिहारी सिंह, नेताम विजय सिंह सरपंच गुमगराखुर्द ,मनोज कुमार, आलेख मरावी, नोहर सिंह, संतोष मरावी ,कपिल देव, अनिल मरावी, शिवरतन टेकाम, गौरीशंकर मरावी, कपूर साहू, फेकू मरावी ,रामबली साहू ,कौशल सिंह मरावी, सुनील मरकाम, पीला राम, गौरीशंकर, भागीरथ यादव, राजेश कुमार यादव ,रामकुमार साहू, राजेश साहू, अजमल मरावी, पितांबर सिंह पैकरा, जय सिंह दिवाकर राम ,लाल यादव ,ईश्वर सिंह, जयनंदन सिंह, राजेंद्र गहरवार बुध सिंह नेताम सहित अन्य समस्त ग्राम वासियों के विशेष सहयोग रहा l