घर में भारी मात्रा में बना कर रखा था शराब किसी ने कर दी पुलिस को खबर जाना पड़ा जेल…..

 

 

* 45 लीटर महुआ शराब सहित 1 गिरफ्तार, थाना रामानुजनगर पुलिस की कार्यवाही।

शमरोज खान सूरजपुर

सूरजपुर। पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू के निर्देश के बाद अवैध कारोबारियों के विरूद्ध पुलिस की निरंतर कार्यवाही जारी है। गुरूवार को थाना रामानुजनगर पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम सागरपुर निवासी नविन्दर सिंह बिक्री करने हेतु अवैध महुआ शराब रखा है। सूचना पर पुलिस टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए एक आरोपी के कब्जे से 45 लीटर महुआ शराब जप्त किया है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह व एसडीओपी प्रेमनगर प्रकाश सोनी के मार्गदर्शन में थाना रामानुजनगर की पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर ग्राम सागरपुर निवासी नविन्दर सिंह के यहां पहुंची जहां आरोपी के कब्जे से 45 लीटर अवैध महुआ शराब कीमत 9 हजार रूपये का पाया गया जिसे जप्त कर धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए आरोपी नविन्दर सिंह पिता दिलसाय उम्र 50 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी रामानुजनगर विपिन लकड़ा, एसआई मनी प्रसाद राजवाड़े, एएसआई बिसुनदेव पैंकरा, प्रधान आरक्षक हंसराम कनेडिया, आरक्षक धनंजय साहू, दीपक यादव, गणेश सिंह, राजीव गवेल, रविशंकर साहू, महिला आरक्षक सिंधू कुजूर, सैनिक दिनेश यादव, नरेन्द्र साहू, पंकज पटेल व मानसाय सक्रिय रहे।