माटी का कर्ज चुकाना हैं…कटघोरा को जिला बनाना हैं : उत्तम सिंह रंधावा

कटघोरा। सन् 1916 की तहसील कटघोरा को जिला बनाए जाने में लगभग सभी बुद्धजीवी व्यक्तियों ने अपना-अपना सहयोग और योगदान दिया हैं और कटघोरा को जिला बनाने के मुद्दे को कही न कही उच्च स्तरीय मांगों में शामिल किया हैं।

अपना किमती समय अपनी दिनचर्या से निकाल कर कटघोरा को जिला बनाने का सपना जो कटघोरा के प्रत्येक नागरिक ने देखा हैं और वह सपना कटघोरा का नागरिक होने के नाते मैंने भी देखा और उसी सपनें को साकार करने के लिए मैं कटघोरा से रायपुर  पैदल यात्रा करना चाहता हूँ। मेरी इस पहल को आप सभी कटघोरा के नगरवासी मुझे आशीर्वाद प्रदान कर हिम्मत दे। ताकि हम कटघोरा को जिला बनाने में सफल हो सके, और कटघोरा की तरक्की के साक्षी बने ताकि हमारी आने वाली पीढ़ी हमसे यह न पूछे की हमने अपने कटघोरा के लिए क्या किया…?

एक ही मकसद
    एक ही लक्ष्य
    एक ही नारा
कटघोरा हो जिला हमारा…! 

✍️साकेत वर्मा /जिला प्रतिनिधि कोरबा