एक्शन प्लान बनाकर जिले की सड़कों को बेतहर बनाने विभाग बनाये कार्ययोजना : कलेक्टर

 

* राजीव युवा मितान क्लब के युवाओं के माध्यम से हो राज्य शासन की योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार.

शमरोज खान सूरजपुर

सूरजपुर/ कलेक्टर सुश्री इफ्फत आरा ने आज साप्ताहिक समय सीमा की बैठक में शासन द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक ग्रामीणों तक पहुंचाने जिला अधिकारियों को समन्वय से काम करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने जिला खनिज न्यास (डीएमएफ) मद से विभिन्न ब्लॉक मुखालयों में स्वीकृत निर्माण कार्यों को शीघ्र प्रारंभ कराने के साथ ही मुख्यालय में बने रहे ऑडिटोरियम तथा कलेक्ट्रेट में बन रहे मीटिंग हाल की जानकारी ली। उन्होंने खनिज न्यास मद से स्वीकृत कार्यों की प्रारम्भ, प्रगति तथा पूर्णता की समीक्षा करते हुए कहा कि ऐसे स्वीकृत कार्य जो पुराने हो गये है। उन कार्यों को पुनः संशोधन कर कार्य प्रारम्भ करें। खनिज न्यास मद से गौठानों में बहुत कार्य स्वीकृत किये गये है, चारागाह निर्माण, तार फेंसिंग कार्य, पुल पुलिया जैसे तमाम कार्य है। उन्होंने सभी जनपद सीईओ को कार्यों की ग्रामवार सूची तैयार कर कार्यों की समीक्षा करने के निर्देश दिये है।

जल जीवन मिशन अंतर्गत समस्त ठेकेदारों द्वारा किए जा रहे निर्माण कार्यों के बारे में ईई पीएचई एस.बी. सिंह ने विस्तारपूर्वक जानकारी दी। कलेक्टर ने जिले में जल जीवन मिशन अंतर्गत अनुबंधित सिंगल विलेज योजना, रेट्रोफिटिंग योजना, सोलर आधारित हर घर नल, हर घर जल योजना में कार्य कर रहे समस्त ठेकेदारों एवं प्रतिनिधियों के साथ प्रगतिरत कार्यों जैसे क्रियाशील घरेलु नल कनेक्शन, पाईपलाईन, पानी टंकी, विद्युत कनेक्शन, बाउंड्रीवॉल, ग्रामों में हर घर नल हर घर जल प्रमाणीकरण पत्र एवं कार्यों में प्रगति लाने के लिए कार्य शीघ्र पूर्ण करने निर्देशित किए। ठेकेदारों को निर्माण कार्यों के दौरान अनुबंधित सभी सुरक्षा मापदण्डों एवं गुणवक्ता का कड़ाई से पालन एवं सभी क्रियाशील घरेलु नल कनेक्शन में क्रमांक अंकित करने निर्देश दिए।

उन्होंने जनसमस्याओं-शिकायतों की विभागवार समीक्षा की और लंबित प्रकरणों के निराकरण के निर्देश दिए। उन्हांेने जल संसाधन विभाग को निर्देशित देते हुए कहा कि जिले में जल शक्ति मिशन अन्तर्गत जिले के समस्त शासकीय भवनों में रैन वाटर हार्वेस्टिंग तैयार कर लिये जाये। इसके साथ ही वाटर रिचार्ज के अन्य उपायों पर भी कार्य करें। गोधन न्याय योजना के तहत गौठानों में संचालित आजीविका गतिविधियों के तहत गौठान क्षेत्रों मंे बाड़ी विकास, गोबर खरीदी, वर्मी कम्पोस्ट उत्पादन, उठाव एवं भुगतान की जनपदवार जानकारी प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने धान खरीदी के पूर्व खाद्य विभाग को समस्त तैयारी करने के साथ ही बारदाना की उपलब्धता, सीमावर्ती राज्यों से धान लाने वाले स्थानों का चिन्हांकन कर वहां पर टीम तैयार कर सुरक्षा की तैनाती की व्यवस्था कराने के निर्देश दिये। उन्होंने धान के बदले अन्य फसलों का गिरदावरी सत्यापन एवं पोर्टल में एंट्री कराने तथा किसान ई-केवाईसी में प्रगति लाने के निर्देश देने के साथ ही इन कार्यों में उदासीनता बरतने पर पटवारी एवं आरएईओ के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

बैठक में उन्होंने राजस्व अधिकारियों को नामांतरण, सीमांकन, बंटवारा, डायवर्सन, अन्य राजस्व प्रकरण, तथा अन्य विभिन्न शिकायतो का निराकरण समय-सीमा में तत्परता से करने के निर्देश दिए। उन्होंने राजीव गांधी किसान न्याय योजना, राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना, गोधन न्याय योजना, नरवा विकास योजना, राजीव युवा मितान क्लब, मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना, आत्मानंद स्कूल, मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक योजना, मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना, जाति प्रमाण पत्र शत-प्रतिशत बढ़ाने, यूडीआईडी बनाने, शहरी क्षेत्रों में सुगम यातायात एवं पार्किग व्यवस्था आदि के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में भाग लेने वाले विजेता खिलाड़ियों की पंचायत स्तर, जोन स्तर, ब्लॉक स्तर, जिला स्तर, संभाग स्तर तथा राज्य स्तर पर सभी जानकारियां आधार कार्ड अनुसार संधारण करने के निर्देश दिये है। साथ ही आजाक विभाग को पंचायत स्तर से ही रामायण मानस मण्डली का चयन तथा प्रतिभागियों की जानकारी भी अद्यतन करने एसी ट्राबल को दिये हैं। राजीव गांधी युवा मितान क्लब के युवाओं के माध्यम से राज्य शासन की हितग्राही मूलक योजनाओं की व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए प्रशिक्षण देने कार्ययोजना बनाने, सीएमजीएसवाई एवं पीडब्ल्यूडी विभाग के जिले की समस्त सड़क नवीन, नवीनीकरण, निर्माणाधीन, मरम्मत हेतु कार्यरत कार्यों की ब्लॉकवार जानकारी तैयार करने के साथ उनका रख रखाव हेतु एक्शन प्लान बनाने के निर्देश दिये है।

बैठक में जिला पंचायत सीईओ सुश्री लीना कोसम, डीएफओ संजय यादव, संयुक्त कलेक्टर नरेन्द्र पैकरा, डिप्टी कलेक्टर सुश्री प्रियंका रानी गुप्ता, डिप्टी कलेक्टर सुश्री वर्षा बंसल, सीएचएमओ डॉ. आर. सिंह, एसडीएम रवि सिंह, सागर सिंह, श्रीमती दीपिका नेताम, डीपीओ चन्द्रबेश सिंह सिसोदिया, एसी ट्राइबल के. वी. रेड्डी, समस्त जनपद सीईओ सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे।