जनपद पंचायत के सामने स्कूटी सवार महिलाएं आई ट्रक की चपेट में एक कि मोके पे मौत एक घायल…

पत्थलगांव ✍️ जितेन्द्र गुप्ता

आज 12 बजे के आसपास जनपद पंचायत पत्थलगांव के ठीक सामने स्कूटी से जा रहे महिलाओं को ट्रक ने मारा टक्कर एक कि मौत
दिन के दोपहर को किलकिला मन्दिर से पूजा दर्शन कर लौट रही स्कूटी सवार महिलाओं को जनपद पंचायत के सामने ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया जिससे स्कूटी सवार एक महिला की मोके पर ही मौत हो गई है। मिली जानकारी अनुसार दोनों महिलाएं जशपूर रोड के ही ग्राम पालीडीह की बताए जा रहे हैं। मृतक महिला का नाम भूमिका सिदार निवासी ग्राम पालीडीह बताया जा रहा है। एवं दूसरी घायल महिला को उपचार के लिए नजदीक के सिविल अस्पताल में भेज दिया गया है। आये दिन शहर में बढ़ते दुर्घटनाओं को लेकर परिजन व स्थानीय नगरवासियों में काफी रोष व्याप्त है। पूरे शहर की ब्यवस्था पूरी तरह चौपट सी नजर आ रही है। एक तो ब्यस्तम सड़क जहां रोजाना बड़ी छोटी वाहनों की आवाजहि जो हजारों कि संख्या में होती है। पर सड़क छोटी और ऊपर से वाहनों की स्पीड दुर्घटना होना लाजमी है। रोजाना ही दुर्घटना को आमंत्रित करता पत्थलगांव का सड़क पर अधिकारि है कि ध्यान देते ही नही सड़को बेहद छोटी सड़क के किनारे खड़ी वाहनों से दुर्घटना की आंशका रोजाना बनी रहती है। और वही हुवा आज किलकिला से स्कूटी से आ रही महिलाओं को ट्रक ने टक्कर मारी एक कि मोके पर ही मौत हो गई दुर्घटना की बात कहे तो बताने लायक नही है। जैसी हालत हुई थी भूमिका सिदार की दोनों ही महिलाए किलकिला दर्शन कर वापस अपने घर की और लौट रही थी कि ट्रक के पिछले हिस्से से उनकी गाड़ी टकरा गई जिससे एक महिला ट्रक के पिछले पहिये में दब गई। पुलिस मौके पर पहुँच कर विवेचना कर रही है।