प्रेस क्लब करेगा मुख्यमंत्री भुपेस बघेल और विधायक रामपुकार का सम्मान. प्रेस क्लब को भूमि और भवन की राज्य शासन से मिली मंजूरी 14 अक्टूबर को रेस्ट हाउस में होगा सम्मान कार्यक्रम……

पत्थलगांव ✍️जितेन्द्र गुप्ता

प्रेस क्लब के लिए राज्य शासन से भूमि और भवन की मंजूरी को लेकर प्रेस क्लब पत्थलगांव के द्वारा विधायक रामपुकार सिंह से मिलकर उनका धन्यवाद किया विधायक रामपुकार से मिलकर उनसे समय मांगा विधायक ने 14 अक्टूबर शुक्रवार का दिन दिया उसी दिन रेस्ट हाउस में एक कार्यक्रम में  मुख्यमंत्री भुपेस बघेल और विधायक रामपुकार सिंह को सम्मानित करेगी प्रेस क्लब पत्थलगांव

आपको बता दे कि लंबे समय से पत्थलगांव प्रेस क्लब के द्वारा राज्य शासन से भूमि और भवन की मांग लगातार की जाती रही थी जिसे बीते महीने मुख्यमंत्री के पत्थलगांव प्रवास पर उनके द्वारा भूमि और भवन पे सहमति देते हुए भवन हेतु 25 लाख रु. की घोषणा की गई थी इन्ही बातों को लेकर पत्थलगांव प्रेस क्लब ने शनिवार को विधायक रामपुकार सिंह के निवास में उनसे भेंट कर प्रेस क्लब के तरफ से धन्यवाद दिया और प्रदेश के मुखिया के द्वारा सरकारी भूमि और भवन हेतु 25. लाख रु देने पर उन्हें बहुत बहुत धन्यवाद दिया साथ ही इन बातों को लेकर एक कार्यक्रम रख कर विधायक और मुख्यमंत्री का सम्मान कार्यक्रम रखने की बात कही तो विधायक ने अपनी रायपुर की ब्यस्तता को बताते हुए 14 अक्टूबर दिन शुक्रवार का समय दिया जिस पर सभी प्रेस क्लब के पत्रकारों ने ताली बजा कर स्वागत किया।


पत्थलगांव प्रेस क्लब के अध्यक्ष विजय त्रिपाठी ने बताया कि राज्य शासन से भूमि और भवन की मंजूरी को लेकर प्रेस क्लब पत्थलगांव के द्वारा विधायक रामपुकार सिंह को सम्मानित किया जाएगा। इसके लिए 14 अक्टूबर दिन शुक्रवार को स्थानीय विश्रामगृह में विशेष कार्यक्रम का आयेाजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रेस क्लब के लिए भवन की मांग एक अर्से से महसूस की जाती रही थी। पत्रकारों द्वारा बार-बार जनप्रतिनिधियों के समक्ष इस विषय को उठाया जाता रहा था इसे देखते हुए पत्थलगांव के विधायक रामपुकार सिंह के द्वारा पत्थलगांव प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से इसकी अनुशंसा की गई थी। जिसे मुख्यमंत्री ने तत्काल मंजूरी दे दी मुख्यमंत्री से मंजूरी मिलने के बाद प्रेस क्लब के लिए भूमि का चयन कर लिया गया वहीं राज्य शासन द्वारा इसके लिए 25, लाख रू. की राशि स्वीकृत कर दी गई है। इस पर खुशी जताते हुए प्रेस क्लब के सदस्यों द्वारा विधायक रामपुकार सिंह और छतीसगढ़ राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का सम्मान करने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि आगामी 14 अक्टूबर को विश्राम गृह में विधायक और मुख्यमंत्री के सम्मान में समारोह का आयोजन किया जाएगा जिसमें जनप्रतिनिधि और समस्त अधिकारीगण उपस्थित रहेंगे।