माता रानी की झांकी निकाल कर माता रानी को विषर्जन कर परम धाम विदा किये…माँ की भक्ति में भक्तो की आंखे हुई नम…

पत्थलगांव ✍️जितेन्द्र गुप्ता

पत्थलगांव सार्वजनिक दुर्गा पंडाल जशपूर रोड से धूमधाम से निकली माता रानी की झांकी

 

पत्थलगांव सार्वजनिक दुर्गा पंडाल जशपूर रोड से धूमधाम से निकली माता रानी की झांकी आर्केस्ट्रा और डीजे के धुन के साथ और गाँव से बुलाये गए

कर्मा नृत्य दल के साथ बड़े ही धूमधाम से माता रानी को सजाए गए भब्य वाहन में बिठा कर शहर के तीनों मार्गो के लिए झांकी निकाली गई एक वर्ष पूर्व में हुए दुर्गा झांकी के दौरान बीएसएनएल ऑफिस के सामने हुए दुर्घटना में नाटू अग्रवाल के मौत पर उस जगह नाटू अमर रहे के नारे लगाए गए

उस जगह को माथा टेक कर समिति के लोग आगे तीनो मार्गो के लिए निकले सभी शहर के दुर्गामाता की झांकी भी इस दौरान निकाली गई थी सभी मे समिति के लीग डीजे आर्केस्ट्रा और कर्मा नृत्य दल के साथ थिरक रहे थे वही जगह जगह स्टाल

लगाकर दुर्गा समिति के भक्तों के लिए पानी और स्वल्पाहार की ब्यवस्था भी शहर वासियों ने की थी।
दिन के 2 बजे अपने अपने पंडालो से दुर्गा जी को भब्य सजाए गए वाहन में बिठा कर झांकी निकाली गई जिसे देखने आसपास के गाँव सहित शहर वासी जगह जगह भारी संख्या में दर्शन को खड़े दिखे

जिन्होंने माता रानी से अपने लिए परिवार के लिए सुख शान्ति और सम्रद्धि के लिए आशीर्वाद मांगा दुर्गा समिति के लोग इस बार पूरी तरह सतर्कता बरतते हुए झांकी में चल रहे थे एक पंडाल से जब दूसरे पंडाल वाले नजदीक पहुचते तो अच्छी बात देखी गई कि सभी गले मिल कर एक दूसरे को

बधाई देते दिखे और फिर अपने अपने मार्गो में आगे बढ़ते रहे महिलाएं भी दुर्गा माता की झांकी के साथ साथ चलट रहे और माता रानी के भजनों में नाचते रहे।

सभी सार्वजनिक दुर्गा समिति के सदस्य दुर्गा विषर्जन के लिए अपने अपने सहूलियत के हिसाब

से नदी तालाबो तक ले गए जशपूर रोड दुर्गा समिति पुरन तालाब में लेगये जहा माता रानी को पहले वाहन से उतारकर नीचे रखा गया फिर सभी ने माता रानी को प्रणाम कर आरती कर उन्हें परम धाम के लिए विदा किया गया

 

इस दौरान तालाब में मौजूद बच्चे महिलाएं सहित सभी अपने अपने मोबाइल में माता रानी की फोटो वीडियो बनाते रहे।