ज्योति कलश यात्रा के साथ नवरात्र माता की आराधना की हुई शुरुआत 9 दिनों तक पूरा नगर ज्योति कलश एवं अखंड ज्योत से होगा जगमग…

पत्थलगांव ✍️ जितेन्द्र गुप्ता

ज्योति कलश यात्रा के साथ नवरात्र माता की आराधना की हुई शुरुआत 9 दिनों तक पूरा नगर ज्योति कलश एवं अखंड ज्योत से होगा जगमग


पत्थलगांव मां दुर्गा की शक्ति नवरात्रि में मां के नौ रूपों की आराधना की जाती है मंगल कामना के लिए मंदिरों में ज्योति कलश प्रज्वलित कराए जाते हैं इसी क्रम में आज ज्योति कलश के साथ माता के आराधना की शुरुआत की गई बाजार पारा दुर्गा समिति द्वारा माता के ज्योति कलश यात्रा बाजे गाजे, आतिशबाजी के साथ निकालते हुए स्थानीय सतनारायण मंदिर में पूजा कलश भर कर वापस बाजार पारा पंडाल में कलश यात्रा का समापन किया गया इस दौरान सिर पर माता के कलश धारण किए महिलाएं एवं बच्चे माता के जयकारों का नारे लगाते हुए देवी के जस गीत के बीच झूमते हुए कलश यात्रा की शुरुआत की गई। कलश का पूजन पंडित भक्ता महाराज द्वारा विधि विधान से संपन्न किया गया जहां सैकड़ों की संख्या में बाजार पारा दुर्गा समिति के युवा कार्यकर्ताओं के साथ महिलाएं बच्चे पुरुष झूमते गाते बैंड बाजे के साथ कलश यात्रा की शुरुआत की गई इस दौरान कालू अग्रवाल ,बंटी अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल ,गोपाल अग्रवाल, दीनू अग्रवाल, सतीश अग्रवाल, टोंको साहू ,टिंकू सामंत, सुनील पेटू ,मोनू बंसल, बलराम अग्रवाल, डब्बू अग्रवाल ,कान्हा ,संतोष भांचा,प्रदीप ठाकुर ,मोहन गोयल ,विकास गोयल ,शांतनु मिश्रा, शुभम बंसल ,आयुष बंसल सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे


मां दुर्गा चौक का किया अनावरण बाजार पारा थाना के सामने नवनिर्मित मां दुर्गा चौक का अनावरण पंडित भक्ता महाराज द्वारा विधि विधान से पूजा करवाते हुए गोपाल अग्रवाल सोना वाले के द्वारा नारियल फोड़कर मां दुर्गा चौक का अनावरण किया गया मां दुर्गा चौक के अनावरण के होते ही बाजार पारा दुर्गा समिति के सदस्यों ने माता रानी के जयकारा लगाते हुए पूरा नगर को गुंजायमान कर दिया।