ब्लाक स्तरीय मानस मण्डली गायन प्रतियोगिता में बही राम रस की धारा में झूमे श्रोता….

 

सीतापुर, रिंकु सोनी

ब्लाक स्तरीय 02 दिवसीय मानस मंडली गायन प्रतियोगिता का आयोजन जनपद पंचायत के संयोजन से रमणीय एवं दर्शनीय स्थल मां मंगरैलगढ़ धाम में किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ सीतापुर SDM अनमोल टोप्पो एवं जनपद पंचायत CEO संजय कुमार मरकाम के द्वारा भगवान राम व रामायण की विधिवत् पूजा अर्चना एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया ।सबसे पहले मंगरैलगढ़ मानस मंडली द्वारा मनोहारी प्रस्तुति देकर कार्यक्रम का आगाज हुआ।दो दिवस तक चले मानस मंडली प्रतियोगिता में विकास खंड अंतर्गत ग्राम पंचायतों से आयी पारंपरिक वेशभूषा से सुसज्जित तमाम मानस मंडलियों ने अपनी सर्वश्रेष्ठ मनोहारी प्रस्तुति देकर राम रस रूपी ज्ञान की सरिता का ऐसा प्रवाह किया जिसमें वहां भारी संख्या में उपस्थित मानस प्रेमी उस सरिता में गोते लगा कर भाव विभोर हो गए ।वहीं मंच पर लगा आकर्षक बैनर और उस पर लिखा हुआ स्लोगन सबमें राम,सबके राम -छत्तीसगढ़ के भांचा श्री राम लोगों को आकृष्ट करता रहा।

उपस्थित मानस श्रोताओं ने आयोजन की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए आयोजक जनपद पंचायत सीतापुर को धन्यवाद देते हुए निवेदन किया कि वर्तमान पीढ़ी में भारतीय संस्कृति के अनुरूप आचरण दिन प्रतिदिन कम हो रहे हैं अतः रामचरित मानस में वर्णित -आदर्शो मान्यताओं और मर्यादाओं की रक्षा हेतु हर साल इस तरह के आयोजन होने चाहिए जिससे भावी पीढ़ी राम के आदर्शों से शिक्षा लेकर नैतिकता, ईमानदारी, और न्यायप्रियता का अनुकरण कर सके।

ब्लाक स्तर से चुनी गई मंडली जिला स्तर पर और जिला स्तर से चुनी गई मंडली राज्य स्तर पर राजधानी में अपने साज बाज और मधुर आवाज के साथ ज्ञान रुपी मानस गंगा की अमृत रुपी रस की वर्षा करेगी।

कार्यक्रम को सफलता के शिखर पर पहुंचाने हेतु जनपद पंचायत द्वारा कुशल टीम का गठन किया गया जिसमें नोडल अधिकारी के रूप में मनोज किस्पोट्टा एवं कार्यक्रम के संचालन एवं चयन समिति के रूप में रविन्द्र मिश्र संकुल प्रभारी रजपुरी,सत्यप्रकाश त्रिपाठी, प्रेम गुप्ता,चन्द्र मान भगत,जितेंद्र सोनी, मोहन साहू ,जयराम भगत ,योगेश राज, कुंती तिग्गा ,जगेश्वर यादव ,बसंत दास ,सुरेन्द्र परमेश्वर एवं विश्वनाथ ने अपने कर्तव्यों का बखूबी निर्वहन किया