मशाल रैली निकाल कर अधिकारी कर्मचारियों ने 02 सूत्रीय मांगों पर सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया…

बग़ीचा✍️जितेन्द्र गुप्ता

मशाल रैली निकाल कर अधिकारी कर्मचारियों ने 02 सूत्रीय मांगों पर सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया

जशपुर बगीचा- प्रदेश के अधिकारी कर्मचारी 34 प्रतिशत मंहगाई भत्ता एवं सातवें वेतनमान पर गृह भाड़ा भत्ता की मांग को लेकर 22 अगस्त से अनिश्चितकालीन आंदोलन पर हैं। हड़ताल के छठवें दिन विकास खंड बगीचा के अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन मशाल रैली निकालकर प्रदेश सरकार को अपनी मांगो पर ध्यान आकृष्ट कराया। मशाल रैली में सभी संगठनों के अधिकारी कर्मचारी उत्साह पूर्वक सैकड़ों की संख्या में शामिल हुए। मसाल रैली धरना स्थल दुर्गा पंडाल से प्रारंभ होकर बस स्टैंड पहुंची। बस स्टैंड पर प्रभारी तहसीलदार सन्ना ने रैली को संबोधित किया

इसके पश्चात रैली जोरदार नारेबाजी करते हुए संपूर्ण अनुशासन के साथ बस स्टैंड से होते हुए वापिस धरना स्थल पहुंची।रैली के समापन के अवसर पर फेडरेशन सचिव जगदीशचंद्र यादव ने कहा सरकार संवेदनशील है। वह प्रांतीय टीम को मांगों के संदर्भ में अविलंब वार्ता हेतु आमंत्रित करेगी ऐसा हम सभी का विश्वास है। मशाल रैली का संचालन अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के कार्यकारिणी के पदाधिकारियों के द्वारा किया गया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में अनुविभागीय दंडाधिकारी राजस्व बगीचा, पुलिस प्रशासन एवं पत्रकार बंधुओं का संपूर्ण सहयोग रहा।