चिट फंड कम्पनी के माध्यम से लोगों के साथ धोखाधड़ी करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार….

चिट फंड कम्पनी के माध्यम से लोगों के साथ धोखाधड़ी करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार….
वाड्रफनगर ,,, अब्दुल रशीद
बलरामपुर जिले के बसंतपुर पुलिस एवं वाड्रफनगर चौकी पुलिस के द्वारा चिटफंड कंपनी के माध्यम से लोगों के साथ धोखाधड़ी करने वाले तीन आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है। बलरामपुर पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग द्वारा जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों को चिट फंड से संबंधित अपराधियों को गिरफ्तारी हेतु दिए गए निर्देश पर चौकी वाड्रफनगर थाना बसंतपुर में धारा 420 एवं छत्तीसगढ़ के निपेक्षकों के हितों का संरक्षण अधिनियम 2005 की धारा 10 के तहत डायरेक्टर साईनिंग इंडिया रियल स्टेट एवं डेयरीज लिमिटेड कंपनी के फरार आरोपियों की पतासाजी के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा था। एसडीओपी वाड्रफनगर अनिल विश्वकर्मा के मार्गदर्शन में पुलिस टीम गठित कर आरोपियों की धर पकड़ हेतु जांजगीर चांपा की ओर रवाना किया गया। मुखबीरों से सूचना मिलने पर ग्राम सोंथी थाना बभनीडीह जिला चांपा – जांजगीर से कंपनी के डायरेक्टर अमित कुमार साहू पिता समर लाल साहू उम्र 39 वर्ष, कन्हैया लाल गोंड़ पिता ननकी राम गोंड़ उम्र 39 वर्ष एवं ग्राम टेमर थाना शक्ति जिला शक्ति ग्राम बाराद्वार जिला जांजगीर-चांपा से टीकेन्द्र कुमार भार्गव पिता रघुनंदन प्रसाद उम्र 56 वर्ष को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर जुर्म करना स्वीकार कर लिया। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल जेल दाखिल किया गया।
इस कार्यवाही में वाड्रफनगर चौकी प्रभारी विनोद पासवान, सहायक उपनिरीक्षक राधेश्याम विश्वकर्मा, बालेश्वर महानंदी, प्रधान आरक्षक राजीव कुजूर, आरक्षक पंकज पटेल थाना बसंतपुर, रविन्द्र चौधरी, विवेक पाण्डेय, सैनिक कृपा सिंधु पटेल शामिल रहे।
जिला प्रतिनिधि बलरामपुर