छात्रावास-आश्रम व स्वास्थ्य केन्द्रों में चल रहे निर्माण कार्यों को प्राथमिकता से करें पूर्ण :-कलेक्टर, निर्माण कार्यों में लापरवाही बरतने वाले ठेकेदारों को करें ब्लैक लिस्टेड….

छात्रावास-आश्रम व स्वास्थ्य केन्द्रों में चल रहे निर्माण कार्यों को प्राथमिकता से करें पूर्ण :-कलेक्टर
निर्माण कार्यों में लापरवाही बरतने वाले ठेकेदारों को करें ब्लैक लिस्टेड
कलेक्टर ने की आरईएस विभाग के निर्माण कार्यों की समीक्षा….

बलरामपुर :- अब्दुल रशीद

कलेक्टर विजय दयाराम के. ने ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग बलरामपुर एवं रामानुजगंज के अंतर्गत जिले में संचालित विभिन्न निर्माण कार्यों की गहन समीक्षा करते हुए समय-सीमा के अंदर कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने छात्रावास/आश्रम व स्वास्थ्य केन्द्रों में चल रहे निर्माण कार्य को प्राथमिकता से पूर्ण करने तथा जो ठेकेदार कार्य नहीं कर रहे हैं उनके विरूद्ध कार्यवाही कर उन्हें ब्लैक लिस्टेड करते हुए अन्य एजेन्सी से कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिये।
संयुक्त जिला कार्यालय भवन के सभाकक्ष में आयोजित बैठक में कलेक्टर ने ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग के अंतर्गत चल रहे महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, जिला खनिज संस्थान न्यास, सर्व शिक्षा अभियान, पुरातत्व, आदिम जाति कल्याण तथा परियोजना मद के निर्माण कार्यों की समीक्षा की। कलेक्टर ने मनरेगा के अंतर्गत विकासखण्ड शंकरगढ़ के ग्राम पंचायत कमारी में निर्मित मिनी स्टेडियम, सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत स्कूलों में निर्माणाधीन अतिरिक्त कक्ष तथा राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत विभिन्न उप स्वास्थ्य केन्द्रों के उन्नयन कार्य तथा अन्य कार्य को 30 सितम्बर तक पूर्ण करने के निर्देश दिये, साथ ही जो निर्माण कार्य पूर्ण हो चुके हैं उन्हें संबंधित विभाग को हैण्ड ओवर करते हुए कार्य पूर्णता प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।
बैठक में ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग बलरामपुर के कार्यपालन अभियंता जितेन्द्र देवांगन, संभाग रामानुजगंज के कार्यपालन अभियंता नरेन्द्र कुमार वासनिक सहित विभागीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

जिला प्रतिनिधि बलरामपुर