छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के बैनर तले 22 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल की तैयारी पूर्ण….

छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के बैनर तले 22 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल की तैयारी पूर्ण….

बलरामपुर ,,, अब्दुल रशीद
बलरामपुर जिले में छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के बैनर तले 86 संगठन के कर्मचारी संघ द्वारा 22 तारीख से अनिश्चितकालीन हड़ताल की तैयारी के संबंध में आज बैठक महाविद्यालय बलरामपुर के सभागार में कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के संभागीय संयोजक कौशलेंद्र पांडे एवं सरगुजा कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के जिला संयोजक कमलेश सोनी के मुख्य अतिथि में संपन्न हुआ। इस बैठक में प्रमुख रूप से 2 सूत्री मांगों के संबंध में चर्चा किया गया जिसमें से प्रमुख मांग वेतन भत्ता एवं सातवें वेतनमान के हिसाब से गृह भाड़ा भत्ता के लिए सरकार से जो वार्ता विफल हो गया है। उस संबंध में प्रांतीय निकाय के आह्वान पर 22 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल में छत्तीसगढ़ के समस्त कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन पदाधिकारियों कर्मचारी साथी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे। इस बैठक में मुख्य रूप से जो शासन द्वारा 6 प्रतिशतमहंगाई भत्ता दिया गया है वह हमें मान्य नहीं क्योंकि आज पूरे देश प्रदेश में महंगाई चरम सीमा पर है। महंगाई भत्ता एवं गृह भाड़ा भत्ता यह हमारा मौलिक अधिकार है हम इसे लेकर रहेंगे शासन स्तर पर दो दौर की बात हो चुकी परंतु सहमति नहीं बन पाने के कारण हम सभी कर्मचारी साथी अधिकारी हड़ताल में जाने के लिए विवश हैं। आज के इस महत्वपूर्ण बैठक में प्रमुख रूप से एमएस आजाद जिला संयोजक जिला कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन जिला बलरामपुर एसके सिंह डिप्लोमा अभियंता संघ शिवप्रसाद रवि अनुसूचित जाति जनजाति संघ  बिनोद गुप्ता कर्मचारी कांग्रेस संतोष कुमार मिश्रा लिपिक वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ देवांगन जी राजपत्रित अधिकारी संघ अखलाक खान ब्लॉक संयोजक राजपुर कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन रमेश तिवारी लिपिक व कर्मचारी संघ देवनारायण गुप्ता सहायक शिक्षक फेडरेशन संघ विवेकानंद गुप्ता स्वास्थ्य कर्मचारी संघ विपिन पाठक शिक्षक संघ मुस्कान ब्लॉक संयोजक कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन रामानुजन गंज शिव कुमार यादव लाल बिहारी चौबे शंभू गुप्ता चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ धर्मेंद्र कुमार उरमालिया राजस्व पटवारी संघ इत्यादि सैकड़ों की संख्या में वाड्रफनगर ब्लॉक, कुसमी ब्लाक, शंकरगढ़ ब्लाक, राजपुर ब्लॉक एवं रामचंद्रपुर ब्लॉक से संघ के पदाधिकारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित थे। कार्यक्रम में मंच का संचालन जिला संयोजक आजाद द्वारा किया गया एवं आभार प्रदर्शन चंद्र भूषण गुप्ता सचिव कर्मचारी अधिकारी प्रशासन के द्वारा किया गया। इस कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के बैनर तले न्यायालय कर्मचारी संघ एवं नायब तहसीलदार तहसीलदार संघ 22 तारीख के अनिश्चितकालीन आंदोलन में साथ में प्रदर्शन करेंगे पूरे प्रदेश में शासकीय कार्यालय में ताला लगा रहेगा।
जिला प्रतिनिधि बलरामपुर