विकास की बोलती हुई तस्वीरें आप खुद देखिए और आंकलन करिए…..

पत्थलगांव ✍️जितेन्द्र गुप्ता

पत्थलगांव के विकास की बोलती हुई तस्वीरें आप खुद देखिए और आंकलन करिए

?पत्थलगांव बस स्टैंड का प्रतिक्षालय जहा की हालत इतनी खराब की कोई भी मुसाफिर यहां बैठने को तैयार नही

शहर के बीचों बीच सड़क के किनारे का हाल कैसे चलते होंगे राजगीर समझिये

?सिविल अस्पताल जो दिखने में बहुत विशाल पर सुविधाओं को यहां आपको स्वयं ढूंढना पड़ेगा इस अस्पताल में अस्थि रोग स्पेशलिस्ट एवं गायकोलाजीस्ट एवं बच्चे के डॉक्टर तक उपलब्ध नही क्षेत्र वासियों को 100 किलोमीटर की दूरी तय कर जाना होता है। इलाज करवाने 

?आंगनबाड़ी का हाल जो स्वच्छता का उड़ा रहा मख़ौल छोटे छोटे बच्चे यहाँ किंस हालत ने रहते होंगे समझिये

?राष्ट्रीय राजमार्ग 43 सड़क जहां खुद को सुरक्षित रखते हुए आगे जाना होता है। ये सड़क  खुद ही अपनी कहानी बता रहा है। 

क्रेडा विभाग की लापरवाही लाखो रुपये की सोर ऊर्जा जो 6 में से एक ही लाइट जलता है।

? शहर का ह्रदय स्थल का हाल  देखिए कि शहर वासी कैसे इन राह से गुजर कर जाते होंगे 

?बिजली विभाग के ट्रांसफार्मर के खुले बॉक्स जो कभी भी हादसों को दे सकता है। न्योता

? शहर का ब्यस्तम सड़क जो दर्जनों बार इस तरह रोजाना होती है। जाम 

पत्थलगांव अन्य शहरों और गाँव की अपेक्षा कहा तक पहुच पाया है। विकास कहा हुवा और पूरे शहर का हाल अगले हफ्ते कुछ अन्य तस्वीरों को लेकर आएंगे आपके समक्ष  ✍️