अवार्ड में भी जुगाड़ :अधिकारियों के चहेते को मिलता है स्वतंत्रता दिवस मे पुरस्कार काम करने वालों को दुत्कार……

 

 

* स्वतंत्रता दिवस पर जुगाड़ में सम्मान पाने वाले फिर सक्रिय
क्या अब सम्मान के लिए भी योगिता नहीं जुगाड़ चाहिए?*

*सम्मान के पैरामीटर में योग्यता का पैरामीटर अच्छा होना था जरूरी, अब क्या जुगाड़ के पैरामीटर पर मिलेगा सम्मान?*

*कई योग्य व्यक्ति सम्मान के असली हकदार पर जुगाड़ व पकड़ ना होने की वजह से सम्मान से हैं दूर।*

* स्वतंत्रता दिवस पर जुगाड़ में सम्मान पाने वाले फिर सक्रिय+

शमरोज खान सूरजपुर

सूरजपुर . स्वतंत्रता दिवस के जिला स्तरीय समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा पिछले वर्षों के सम्मान इस वर्ष भी चापलूस कर्मचारी सम्मान पाने अधिकारियों के आगे पीछे घूमने लगे हैं सूरजपुर में अब तक जमीनी स्तर पर बेहतर कार्य करने वाले अधिकारी कर्मचारी इस सम्मान से वंचित रहे हैं इस बार भी पुरस्कार पाने की होड़ में अधिकारियों की चापलूसी शुरू कर दी गई है वास्तव में कठिन परिस्थितियों में कार्य करने वाले कर्मचारियों को आज तक यह सम्मान नहीं मिला है राजस्व दस्तावेजों में हेराफेरी कर भू माफियाओं से सांठगांठ करने वाले पटवारी कार्यालय में संगलन शिक्षक शिक्षिकाओं के इलावा स्वास्थ्य विभाग में पदस्थ ऐसे कर्मचारी यह सम्मान प्राप्त करते रहे हैं जिनकी कोई उपलब्धियां नहीं है हद तो तब हो जाती है जब ऐसे अधिकारी जिन्हें कर्मचारियों के नाम की अनुशंसा करनी है वे खुद अपना नाम भेज कर स्वतंत्रता दिवस के जिला स्तरीय समारोह में मुख्य अतिथि के हाथों प्रशस्तिपत्र लेकर लौट आते हैं ऐसे अधिकारी कर्मचारियों के प्रति समाज में सम्मान का कोई भाव नहीं होता यह अलग बात है कि ऐसे अधिकारी कर्मचारी खुद आत्ममुग्ध होकर अपने आप को सरवेस्ट बताने में मातहत कर्मचारियों पर उत्कृष्टता की धोस दिखाते हैं जबकि सूरजपुर जिले के दुरुस्त ग्रामीण इलाकों में शिक्षा स्वास्थ्य स्वच्छता के अलावा कई क्षेत्रों में बेहतर कार्य करने वाले मैदानी कर्मचारी जिन्हें यह पुरस्कार हर हाल में मिलना चाहिए लेकिन उनकी गिनती पुरस्कार प्राप्त करने योग्य कर्मचारियों में की ही नहीं जाती क्योंकि ना तो उनका कोई प्रभाव होता है और नहीं पहुंच पहुंच और प्रभाव के दम पर उत्कृष्ट अधिकारी कर्मचारी का सम्मान प्राप्त करने की परिपाटी बंद होनी चाहिए ताकि जमीनी स्तर पर बेहतर कार्य करने वालों का हौसला बढे वे और मेहनत कर शासन की योजनाओं का जमीनी स्तर पर बेहतर क्रियान्वयन कर सकें

* सम्मान के असली हकदार.

मैदानी स्वास्थ्य कर्मचारी जो जंगल पहाड़ चढ़कर नदी नाले पार कर पहुंचविहीन
और दुरुस्त इलाकों में आदिवासी परिवारों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करा रहे हैं

स्वच्छता के क्षेत्र में सूरजपुर शहर को राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कार दिलाने वाले सफाई कर्मचारी

 

मितानिन एएनएम संस्थागत प्रशव सुपोषण और बेहतर स्वास्थ्य समाज निर्माण में योगदान दे रहे हैं

पुलिस विभाग की ऐसे जांबाज अधिकारी और कर्मचारी जो दूसरे राज्यों में जाकर शातिर अपराधी तत्वों को पकड़ने और गंभीर अपराधों का पर्दाफाश कर रहे हैं

प्रचंड गर्मी कड़ाके की ठंड अथवा झमाझम बारिश में ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने में योगदान देने वाले हैंडपंप मैकेनिक और हेल्पर

शासन के हर योजनाओं का दुरुस्त ग्रामीण इलाकों में बेहतर क्रियान्वयन करने वाले कृषि स्वास्थ्य शिक्षा विभाग के मैदानी कर्मचारी

जो डॉक्टर और कर्मचारी कोरोना काल में अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों की सेवा की वो भी सम्मान के हकदार है।