Big News : इस पूर्व सरपंच एवं सचिव पर तीन लाख उन्तीस हजार रुपए की वित्तीय अनियमितता हुई प्रमाणित, जिला पंचायत सीईओ ने जारी किया वसूली आदेश …..

 

प्रतापपुर

सूरजपुर जिला के जनपद पंचायत प्रतापपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत खोरमा के पूर्व सरपंच व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता त्रिभुवन सिंह एवं सचिव प्रदीप कुमार सिंह पर भ्रष्टाचार के मामले कि जांच में शिकायत सही पाया गया, सूरजपुर जिला पंचायत सीओ ने भ्रष्टाचार एवं वित्तीय अनियमितता के इस मामले में सरपंच सचिव दोनों को बराबर दोषी मानते हुए दोनों को रुपए 329000/- ग्राम पंचायत के योजना खाते में 5 दिवस के अंदर जमा कराने का आदेश दिया है

ग्राम पंचायत खोरमा में तटबंध एवं शौचालय निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार एवं वित्तीय अनियमितता की शिकायत ग्राम खोरमा निवासी सोहन सिंह सुरेश सिंह व अन्य सात लोगों के द्वारा की गई थी,

जांच में शिकायत सही पाए जाने पर जिला पंचायत सूरजपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने रुपए 329000/- सरपंच व सचिव से वसूली के आदेश जारी किए गए हैं आदेश में तत्कालीन सरपंच एवं सचिव को बराबर का दोषी मानते हुए रुपए 164500/-त्रिभुवन सिंह पूर्व सरपंच एवं रुपए 164500/-प्रदीप सिंह पूर्व सचिव को पंचायत के योजना खाते में 5 दिवस के अंदर जमा कराने के लिए आदेशित किया है साथ ही निहित समय अवधि में राशि जमा नहीं करने पर दंडात्मक कार्रवाई की चेतावनी दी गई है ।

देखे आदेश .