अधिकारी- कर्मचारी अपनी दो सूत्रीय मांगों को लेकर 22 अगस्त से अनिश्चितकालीन आंदोलन के लिए बनी रणनीति…..

 

 

शमरोज खान सूरजपुर

सूरजपुर – प्रदेशभर के अधिकारी- कर्मचारी अपनी दो सूत्रीय मांगों को लेकर अब आर-पार की लड़ाई के मूड में हैं. 22 अगस्त से प्रदेशभर के अधिकारी-कर्मचारी में अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे. अनिश्चितकालीन आंदोलन की रणनीति के लिए सूरजपुर में छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन की बैठक आयोजित की गई।बैठक में जिला कार्यकारिणी के विस्तार के साथ ब्लाक स्तर पर पदाधिकारियों का सर्व सम्मति से चयन किया गया। जिला संयोजक अनिल मिश्रा ने बताया कि कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन के प्रांतीय पर्यवेक्षक ओंकार सिंह जी की उपस्थिति में आज कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन की 22 अगस्त से अनिश्चित कालीन आंदोलन की विस्तृत रूपरेखा तैयार की गई।प्रांतीय पर्यवेक्षक ओंकार सिंह जी ने बताया कि 34 प्रतिशत मंहगाई भत्ता एवं सातवें वेतनमान के अनुसार गृहभाड़ा भत्ते की मांग को लेकर कर्मचारी अधिकारी लगातार चरणबद्ध आंदोलन करते आ रहे हैं. वर्तमान में केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारी का 4 प्रतिशत मंहगाई भत्ता बढ़ाया है, जिसके कारण अब केंद्र के कर्मचारियों को कुल 38 प्रतिशत मंहगाई भत्ता माह जुलाई से प्राप्त होगा, जिसमें केंद्रीय कर्मचारियों को 2 महीने का एरियर भी भुगतान किया जाएगा।

पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश में भी विगत दिनों अपने कर्मचारियों का 3 प्रतिशत मंगाई भत्ता बढ़ाया है. इससे वर्तमान में मध्यप्रदेश के कर्मचारियों को कुल 34 प्रतिशत मंहगाई भत्ता प्राप्त होगा. छत्तीसगढ़ सरकार वर्तमान में अपने कर्मचारी को मात्र 12 प्रतिशत ही मंहगाई भत्ता का भुगतान कर रही है. छत्तीसगढ़ के कर्मचारी केंद्रीय कर्मचारियों से कुल 16 प्रतिशत मंहगाई भत्ता पीछे चल रहे है, जिससे छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों को लाखों का आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा हैं।

फेडरेशन द्वारा लगातार ज्ञापन एवं हड़ताल के माध्यम से राज्य सरकार को जगाने का प्रयास किया जाता रहा है, लेकिन सरकार द्वारा कर्मचारियों की जायज मांगों को विगत 3 वर्षों से लगातार नजर अंदाज की जा रही है, जिसके कारण अब कर्मचारियों को फेडरेशन के बैनर तले अनिश्चितकालीन आंदोलन में जाने के मजबूर होना पड़ रहा है। आज के बैठक में प्रतिमा सिंह ,संजय त्रिपाठी ,सलीम खान ,दयानंद चैबे, धीरेंद्र उपाध्याय ,एसके टोप्पो ,,प्रदीप कुमार सोनी ,,आरबी शिवहरे ,आरबी शुक्ला ,नरेंद्र कुमार गुप्ता, दीपक आनंद झा ,सुभाष चंद्र पांडे ,ओम कुमार गुप्ता, संदीप गुप्ता, आदित्य शर्मा ,सतीश प्रताप सिंह देव ,राम सुमेर मिश्रा, मानवेंद्र कुमार सिंह, रमेश राजवाड़े ,नवल किशोर गुप्ता, विक्रम सिंह ,नंदलाल सिंह, विजय साहू ,नंदकिशोर कुशवाहा ,अनिल कुमार रॉयल ,राकेश तिर्की, लक्ष्मी प्रसाद पैकरा, पारस लाल कुजुर, राकेश कुमार शुक्ला ,भुवनेश्वर सिंह ,गिरवर यादव ,अमित कश्यप ,अनुज ईश्वर पांडे ,मोहम्मद इकबाल अंसारी ,देवकरण साय, राधेश्याम साहू ,जुगेश्वर प्रसाद, साहेब लाल कुर्रे, शेख इस्तियाक,, बिहारी लाल राजवाड़े, सुरेंद्र दुबे ,राजकुमार सिंह सहित सैकड़ों कर्मचारी उपस्थित रहे।