राजा अंचल के साथ दर्जनों ने भाजयुमो छोड़ थामा एनएसयूआई का दामन, एनएसयूआई में कार्य करने वाला हर एक कार्यकर्ता है जिलाध्यक्ष CK चौधरी…..

 

* भाजयुमो अध्यक्ष किशन के रवैया से नाराज दर्जनों युवाओं ने किया एनएसयूआई प्रवेश।

* कार्यकर्ताओं से ही संगठन है और एनएसयूआई में कार्य करने वाला हर एक कार्यकर्ता जिलाध्यक्ष है-चंद्रकांत चौधरी

शमरोज खान सूरजपुर

सूरजपुर:-एनएसयूआई जिलाध्यक्ष चंद्रकांत चौधरी ने बताया है कि प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे के निर्देशन में संगठन की रीति और नीति को ध्यान में रखते हुए प्रदेश भर में चल रहे एनएसयूआई महासदस्यता अभियान में युवाओं को अधिक से अधिक संख्या मैं जोड़ने का कार्य किया जा रहा है जिसके तहत सूरजपुर जिले में भी जिलाध्यक्ष चंद्रकांत चौधरी के नेतृत्व में सदस्यता अभियान पर जोर देते हुए जिले के सभी 9 ब्लॉकों में संगठनात्मक दृष्टिकोण से युवाओं की फौज तैयार कर युवाओं के नए भविष्य को गढ़ने और साथ ही साथ सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से जुड़कर उससे रोजगार प्राप्त कर आत्मनिर्भर युवा बनाने के विषय को प्रमुखता से रखते हुए टीम एनएसयूआई जिले के समस्त स्कूल, कॉलेज व विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं मैं जा जाकर उनकी समस्याओं से रूबरू होकर और उनके निराकरण करने का प्रयास करते हुए युवा ही आने वाला भविष्य है इस परिकल्पना के साथ युवा भाई-बहनों को संगठन से जोड़ने का कार्य नवनियुक्त जिलाध्यक्ष चंद्रकांत चौधरी के नेतृत्व में निरंतर कर रही है उसी तारतम्य में बुधवार को जिला मुख्यालय स्थित एनएसयूआई के जिला कार्यालय मैं काफी संख्या में स्कूल-कॉलेज के छात्रों के साथ-साथ अन्य संगठनों के रवैया से नाराज काफी संख्या में युवाओं ने एनएसयूआई के नए नेतृत्व का दामन थाम ते हुए आज अधिकृत रूप से प्रवेश किया है तो वही एनएसयूआई प्रवेश करने वालों में प्रमुख रूप से भाजयुमो शहर मंडल से 3 वार्डों के शक्ति केंद्र प्रभारी राजा अंचल, भाजयुमो शासकीय स्वाध्याय योजना प्रमुख शैलेंद्र विश्वास, भाजयुमो साइबर विस्तारक प्रभारी अनिल नायक, हेमंत राजवाड़े, नरेंद्र सोनवानी, चंद्रिका सुनवानी, सचिन सोनवानी, शिवम साहू, यश साहू, सूरज कुर्रे, संदीप साहू, नीरज सोनवानी, प्रकाश नायक, दोहन राजवाड़े, गणेश साहू, किशन कुशवाहा, अंकित राजवाड़े, रितिक यादव, देवनारायण तोपों, योगेश चौबे, रामजीत कुर्रे, विकास सोनवानी, इसतानिश पन्ना, मनीष सारथी, देव शरण राजवाड़े, अमित कुमार, मयंक सोनी, साहिल रवि, सागर रवि, गौरव पाटिल, किशन देवांगन, विशाल गिरी, कृष्ण कुमार, यश साहू, राहुल सरथी सहित काफी संख्या में युवा मोर्चा व अन्य संगठनों के युवाओं ने चंद्रकांत चौधरी का दामन थाम कर एनएसयूआई प्रवेश किया है