नवोदय विद्यालय राजनांदगांव में हुवा सलेक्शन परिवार जनों के साथ स्कूल के शिक्षको ने नियति को दी शुभकामनाएं….. 

पत्थलगांव✍️ जितेन्द्र गुप्ता

पत्थलगांव विकासखण्ड के प्राथमिक शाला भांटामुड़ा की छात्रा नियति राज लहरे का हुआ नवोदय विद्यालय राजनांदगांव में सलेक्शन परिवार जनों के साथ स्कूल के शिक्षको ने नियति को दी शुभकामनाएं


प्राथमिक शाला भांटामुड़ा की छात्रा नियति राज लहरे का हुआ नवोदय विद्यालय राजनांदगांव में सलेक्शन नियति राज पत्थलगांव के ग्राम गोढ़ीकला कोंटापारा की निवासी है। नियति राज ने अपनी सफलता का श्रेय शाला के शिक्षक मुरली यादव एवम सिक्षिका यशोदा महिलाने तथा माता पिता को दिया है। नियति राज लहरे के माता पिता ने बताया कि नियति बचपन से ही पढाई में बहुत तेज रही है स्कूल के होमवर्क से लेकर की गई पढाई को घर मे भी आजर पद्धति रहती थी जब भी उसे किसी सवाल का जबाब नही आता तो तुरन्त उसे जानने के लिए लग जाया करती थी स्कुलो में भी अपने सवाल को शिक्षको से कर उनका हल जानने को काफी उत्सुक रहती थी यही कारण है। की नियति का नवोदय विद्यालय में सलेक्शन हुवा है। स्कूल के शिक्षक मुरली यादव ने नियति को पढाई में उच्च मुकाम तक पहुचने के लिए मन लगा कर मेहनत करने कहा है। उन्होंने कहा कि ये पढाई ही है जहां से आप अपने जीवन की सफलता की कहानी लिख सकोगे।