पति पत्नी के विवाद में गई बच्चे की जान, पिता ने खुद और पुत्र को कराया जहर का सेवन, पुत्र की मौत….

 

 

* पिता हालत गंभीर हॉस्पिटल में चल रहा उपचार.

भटगांव/ सूरजपुर, शमरोज खान

कहते हैं कि गुस्सा नशा दोनों दोनों खराब है, गुस्से और नशे में इंसान का बुद्धि और विवेक काम नहीं करता हैं इस दौरान उठाए गए कदम से उन्हें नुकसान सहना पड़ता है.कुछ ऐसा ही मामला भटगांव थाना अंतर्गत सामने आया जहां पर एक एक पिता ने गुस्से और नशे में अपने मासूम बच्चे की जान ले ली तथा वह खुद गंभीर रूप से घायल होकर के अस्पताल के बिस्तर में जीवन और मौत के बीच संघर्ष कर रहा है.आज सुबह 8 बजे धरमपुर के ग्रामीण देवलाल पिता स्वर्गीय बृजलाल उम्र 25 वर्ष को तथा उसके पुत्र अंश को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे और डॉक्टरों को बताया कि देवलाल ने खुद जहर का सेवन कर लिया है और अपने दो वर्षीय पुत्र अंश को भी जहर पिला दिया है. जहां जाँच उपचार के बाद डॉक्टर ने बच्चे को मृत घोसित कर दिया. वहीं देवलाल जहर सेवन करने से अचेत हो गया था आनन-फानन में डॉक्टर डॉक्टरों ने देव लाल का उपचार किया और उसमें जो जहर पिया था उसको उपचार करके निकाल दिया.

पूरा मामला इस प्रकार है कि देवलाल आत्मज स्व0 बृजलाल उम्र 25 वर्ष निवासी धरमपुर ने ग्राम राई की सविता देवांगन पिता रामकिशन के साथ प्रेम विवाह किया था.दोनों आपस में अक्सर विवाद करते रहते थे.विवाद की वजह थी कि देवलाल अपनी पत्नी के चरित्र पर शंका करता था. इसकी वजह से इन लोगों ने कई बार एक-दूसरे के खिलाफ पुलिस में शिकायत की थी.महिला सहायता केंद्र जरही में तीन चार महीने पहले दोनों को समझाई देखकर एक साथ रहने के लिए राजी कर लिया था. सविता के पिता रामकिशन का कहना है कि देव लाल अक्सर दारू पी कर के अपनी पत्नी सविता से विवाद करता था और उसके चरित्र पर शक करता था. जिसकी वजह से इन दोनों के बीच आए दिन विवाद होते रहते थे.होली मनाने के लिए देवलाल अपनी पत्नी और बच्चे को लेकर के धर्मपुर से ससुराल राई 17 मार्च को गया था.होली मनाने के बाद में वहां पत्नी से झगड़ा करके अपने पुत्र अंश को ले करके वापस धरमपुर गया था और बाद में लगातार दो दिन से पत्नी सविता को फोन करके बोल रहा था कि तुम आ जाओ.सविता का कहना था कि तुम बार-बार झगड़ा करते रहते हो मैं नहीं आऊंगी अगर तुमको लेने आना है तो तुम समाज के सामने आओ बैठक करो और सबके सामने ले जाओ. इस बात से छुब्ध होकर आज प्रातः देवलाल ने हमला नामक कीटनाशक का खुद भी सेवन कर लिया तथा अपने 2 वर्षीय पुत्र अंश को भी सेवन करा दिया जिससे अबोध 2 वर्षीय बालक अंश की जहर की वजह से मौत हो गई तथा देवलाल को गंभीर रूप हो कर के भटगांव के सरकारी हॉस्पिटल में भर्ती है.जहां डॉक्टर उसका उपचार कर रहे हैं.