शासकीय अधिकारी कर्मचारी का हड़ताल तीसरे दिन भी जारी, अतिथि शिक्षकों ने संभाला स्कूल का दायित्व….

शासकीय अधिकारी कर्मचारी का हड़ताल तीसरे दिन भी जारी, अतिथि शिक्षकों ने संभाला स्कूल का दायित्व….
वाड्रफनगर ,,, अब्दुल रशीद
बलरामपुर जिले के सभी शासकीय अधिकारी कर्मचारी का हड़ताल आज तीसरे दिन भी जारी रहा कर्मचारियों की हड़ताल से अध्यापन का कार्य भी प्रभावित हुआ है। वहीं कई स्कूलों में ताला लटका हुआ है। वाड्रफनगर विकासखंड के अंतर्गत आने वाले शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला पेंडारी में 5 अतिथि शिक्षकों के द्वारा विद्यार्थियों को अध्यापन कार्य कराया जा रहा है जिससे उनका पाठ्यक्रम पूर्ण हो सके इस लक्ष्य को लेकर अपना दायित्व निभा रहें हैं। दरअसल शासकीय कर्मियों के द्वारा दो सूत्रीय मांगों को लेकर 5 दिनों तक लगातार चलने वाले हड़ताल पर चले गए हैं जिससे सरकारी कार्यालयों सहित अनेक स्कूल बंद पड़े हैं। किंतु कुछ स्कूल ऐसे हैं जहां अतिथि शिक्षकों के भरोसे शाला का संचालन किया जा रहा है। यह वही अतिथि शिक्षक हैं जिन्हें वर्तमान सरकार ने सत्ता में आने पर 10 दिवस के अंदर नियमित करने का घोषणा किया था जो घोषणा पत्र में शामिल भी है और ये अतिथि शिक्षक कम मानदेय में कार्य कर रहे हैं और आज विषम परिस्थितियों में भी कार्य कर रहे हैं।
अतिथि शिक्षक ब्लॉक इकाई वाड्रफनगर के अध्यक्ष आशीष यादव ने उनकी मांग को जायज ठहराया और बताया कि हमारे शिक्षक साथियों व अन्य कर्मचारियों का मांग जल्दी ही पूरा होना चाहिए ताकि बन्द पड़े स्कूलों में शिक्षक लौट कर अध्ययन-अध्यापन करा सकें।
जिला प्रतिनिधि बलरामपुर