जनसंवाद कक्ष में आकर लगाई थी फरियाद तत्काल हुआ काम महिला ने किया धन्यवाद ज्ञापित…..

 

* कलेक्टर ने दिव्यांग मो. वसीम की मां को जनदर्शन सह जन संवाद कक्ष में राशन कार्ड की प्रदाय.

शमरोज खान सूरजपुर

सूरजपुर/ कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह ने जनदर्शन सह जनसंवाद कक्ष में ग्राम जयनगर निवासी दिव्यांग मो. वसीम की मां ने जनदर्शन में राशन कार्ड की मांग की। जिस पर कलेक्टर ने तत्काल संज्ञान लेते हुए खाद्य अधिकारी को राशनकार्ड जारी करने के लिए निर्देशित किया। खाद्य अधिकारी विजय किरण ने तत्काल कार्यवाही करते हुए पात्रतानुसार निशक्तजन राशनकार्ड जारी करवाया। कलेक्टर डॉ. सिंह ने जन संवाद कक्ष में आए दिव्यांग मो. वसीम की मां को राशनकार्ड प्रदाय किया।

जनदर्शन सह जनसंवाद कक्ष में विभिन्न मांगो एवं समस्याओं को लेकर जनसंवाद कक्ष में पहुंचे ग्रामीणों जनों की आवेदनों जैसे विधवा पेंशन, मुआवजा राशि, भूमि पर अतिक्रमण, डबरी कुआं एवं अन्य आवेदनों का अवलोकन किया एवं संबंधित विभाग को आवश्यक कार्यवाही कर निराकरण करने के निर्देश दिए हैं।
इसी तरह आज के जनदर्शन सह जनसंवाद में हैंड पंप खनन, डबरी एवं कुआं निर्माण के भी आवेदन प्राप्त हुए उन्हें भी गंभीरता से अवलोकन कर संबंधित विभाग को कार्रवाई करने के निर्देश दिए है। उन्होंने राजस्व प्रकरण, जमीन विवाद, नामांतरण, अवैध अतिक्रमण के आवेदन प्राप्त हुए उन्हें नियमानुसार कार्रवाई कर निराकरण करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ राहुल देव, तहसीलदार श्रीमती रिचा सिंह, खाद्य अधिकारी विजय किरण उपस्थित थे।