स्कूल एवं कॉलेज ऑफ नर्सिंग मसीही अस्पताल धमतरी में हुआ यातायात कार्यशाला का आयोजन..

धमतरी ✍️जितेन्द्र गुप्ता

स्कूल एवं कॉलेज ऑफ नर्सिंग मसीही अस्पताल धमतरी में हुआ यातायात कार्यशाला का आयोजन

नर्सिंग छात्र, छात्राओं को पढ़ाया गया यातायात नियमों का पाठ

पुलिस अधीक्षक धमतरी के निर्देश पर यातायात पुलिस द्वारा लगातार किया जा रहा है लोगों को जागरूक

पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशांत ठाकुर के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता पॉल के मार्गदर्शन में उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री मणीशंकर चन्द्रा के नेतृत्व में एवं रक्षित निरीक्षक / यातायात प्रभारी श्री के.देव राजू के द्वारा स्कूलों में यातायात जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया गया,जिसके परिप्रेक्ष्य में स्कूल एवं कालेज आफ नर्सिंग धमतरी मसीही अस्पताल में यातायात जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री मणीशंकर चन्द्रा के द्वारा यातायात नियमों की जानकारी दिया गया जिसमें नर्सिंग छात्र / छात्राओं को चौक – चौराहों में लगे ट्राफिक सिग्नल के संबंध में जानकारी देते हुए बताया की लाल लाईट जलने पर स्टाप लाईन के पीछे रूके हरी लाईट जलने पर यदि रास्ता साफ हो तो आप जा सकते है , पीली बत्ती जलने पर यदि आप स्टाप लाईन के पीछे है , तो स्टाप लाईन में रूके , स्टाप लाईन पार कर चुके है , तो तत्काल आगे बढ़ने , जलती – बुझती पीली बत्ती साधारणतया ऐसे स्थानों पर स्थापित किया जाता है जहाँ पर छोटी सड़के मिलती है , इसका तात्पर्य यह है की अन्य दिशाओं से यातायात का आवागमन हो रहा है , आप सावधानीपूर्वक आगे बढ़े , जलती – बुझती लाल लाईट यह रेल्वे कासिंग असुरक्षित पुल पुलिया , अपूर्ण निर्मित सड़कों , अग्निशमन केन्द्र के मुख्य द्वारा पर आदि स्थानों पर स्थापित किये जाते है , इसका तात्पर्य है की अपने वाहन को रोकर यह सुनिश्चित करते हुए आगे बढ़े की सब तरफ के यातायात से आप सुरक्षित है के संबंध में विस्तृत जानकारी दिया गया यातायात प्रभारी / रक्षित निरीक्षक के देव राजू के द्वारा दोपहिया वाहन चलाने के दौरान चालक व सहयात्री उत्तम किस्म का हेलमेट धारण करने वाहन चालन के पूर्व टायरों में हवा एवं अन्य पूर्जे चेक करने , दोपहिया वाहन में तीन सवारी न चलने , सड़क पर चलते समय बाई ओर इतना सटकर चले जितना हो सके , फोरलेन पर चलते समय सर्विस लेन का उपयोग करें , यदि सर्विस लेन है तो मुख्य मार्ग में किनारे से सर्विस लेन के अंदर चलें , सड़क पर अगले वाहन से सुरक्षित दूरी बनाकर चले , दोपहिया वाहन चलाते समय मोबाईल फोन का उपयोग नहीं करने बताकर यातायात नियमों का पालन करने अपील की गई।

उक्त कार्यशाला में स्कूल एवं कालेज आफ नर्सिंग धमतरी मसीही अस्पताल के प्राचार्य श्रीमति स्मिति किरण विक्टर , यातायात शाखा से सउनि रामकृष्ण साहू , आर . धर्मेन्द्र जांगड़े , प्रमेश कुंभकार एवं 100 से अधिक नर्सिंग छात्र – छात्राऐं उपस्थित थे।