कलेक्ट्रेट अधीक्षक विनय सरकार हुए सेवानिवृत्त, संयुक्त कलेक्टर शिव बनर्जी ने साल श्रीफल देकर आने वाले भविष्य की शुभकामनाएं दी……

 

 

शमरोज खान सूरजपुर

सूरजपुर/ सूूरजपुर जिला संयुक्त कलेक्ट्रेट कार्यालय में पदस्थ जिला अधीक्षक विनय सरकार आज अपनी अर्द्धवार्षिकी आयु पूर्ण करने के पश्चात् अपने पद से सेवानिवृत्त हुईं। सेवानिवृत्ति के अवसर पर संयुक्त कलेक्टर शिव बनर्जी तथा डिप्टी कलेक्टर वहीदूर्रहमान ने विनय सरकार को शॉल एवं श्रीफल देकर उनके आने वाले भविष्य हेतु शुभकामनाएं दी एवं अच्छे स्वास्थ्य की कामना की। संयुक्त कलेक्टर ने सबको बताया कि इन्होनें सूरजपुर में ही ज्वाइनिंग लिया और सूरजपुर से ही रिटायर हो रहे है। आप लोग अधीक्षक के पावर को नहीं जानते है। कलेक्ट्रट का पूरा स्टाफ अधीक्षक के द्वारा ही चलता है। इनका सरल, सहज स्वभाव व्यवहार और कार्य के प्रति निष्ठा इस बात से जाहिर होती है कि कोई शासकीय कर्मचारी जब नौकरी से सेवानिवृत होता है तो उसे बाकी कार्यों के लिए कैसे पेंशन और जीपीएफ के लिए कार्यालय के चक्कर लगाने पड़ते है। हम सभी को श्री विनय सरकार से सिखना चाहिए कि इनकी सेवानिवृत्ति से पहले ही जीपीफ और पेंशन की प्रकरण का निराकरण हो गया है। इनकी दूसरी पारी भी इसी प्रकार बेदाग आगे भी चलता रहे। मैं इनकी दीर्घायु जीवन और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हू।
इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर सुश्री प्रियंका रानी गुप्ता, तहसीलदार नीरजकांत तिवारी, भू-अभिलेख अधीक्षक बिहारीलाल राजवाड़े एवं कलेक्टर स्टेनो कुंदन सिन्हा सहित कलेक्टर कार्यालय के कर्मचारी एवं अधिकारी उपस्थित थे