शुरुआती बारिश ने नगर पालिका की व्यवस्था की खोली पोल, कलेक्टर कार्यालय सहित नगर पानी से हुआ जलमग्न, नगर पालिका सीएमओ साहब शहर से रहते हैं बाहर……

 

 

* नगर पालिका सीएमओ की लापरवाही की वजह से पूरा शहर घंटों पानी में रहा डूबा।

* बारिश पानी भरने की वजह से लोग घंटों घरों में रहकर घंटों कैद, बारिश बंद होने के घंटों बाद समान हुआ शहर।

* शहर में पानी भरने की वजह से परेशानियों में दिखे लोग नगर पालिका सीएमओ पर लगा नदारद रहने का आरोप।

* मुख्यालय के कई शासकीय कार्यालय परिसर में घंटों भरा रहा पानी।

* बारिश से लबालब हुआ शहर, लोगों के घरों में घुसा पानी मूसलाधार बारिश से लबालब हुआ शहर, लोगों के घरों में घुसा।

* बारिश से पहले नगर पालिका ने नालियों के नहीं कराई सफाई जिस वजह से पानी का हुआ भराव।

* बरसात के कारण शहर की हर सड़क, गलियों में हो गया जलमग्न।

* शहर पानी में लबालब, निचले क्षेत्र में मकान, दुकान तक भरा पानी।

 

शमरोज खान सूरजपुर

सूरजपुर। नगर पालिका सूरजपुर में शुरुआती बारिश नहीं नगरपालिका की पोल खोल कर रख दी शहर में पानी के भराव ने ये बता दिया कि बरसात को लेकर नगर पालिका बिल्कुल भी मुस्तैद नहीं थी जिस कारण नालियों की साफ-सफाई व पानी की निकासी की व्यवस्था नहीं की गई थी जो पहली बारिश में ही समझ में आ गई। नगर पालिका के अधिकारियों का आरोप है कि मानसून को देखते हुए नगर पालिका शहर की जोक्स चावल व्यवस्था पर ध्यान नहीं देता जिस कारण कई बार क्षेत्रवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है नगर पालिका की उदासीनता की वजह से पूरा शहर परेशान होता है और अधिकारी मौज करते हैं आरोप यह भी है कि नगर पालिका के अधिकारी अपने कार्यालयों में कम शहर से बाहर ज्यादा रहते हैं यही वजह है कि शहर की व्यवस्था पर उनका ध्यान नहीं होता।

मानसून के दस्तक देते ही जिले का हाल बेहाल हुआ सोमवार को दिन मे हुई मूसलाधार बारिश ने नगरपालिका का सिस्टम के दावों की पोल खोलकर रख दी। बारिश में शहर की हर सड़क जलमग्न हो गईं। निचले क्षेत्र में लोगों के घरों व कई आपीसो में पानी घुस गया। शहर के नाले उफान पर रहे। बारिश के पानी की निकासी का सिस्टम कागजों में होता रहा लेकिन हकीकत में धराशायी हो गया। शहर की यह दशा हो गई थी कि हर वार्ड नालो के उफान के जैसा तब्दील हो गया था निकासी नहीं होने के कारण लोगों की जान की आफत बनी ये बरसात

नगर पलिका के दावे बेशुमार थे, लेकिन उम्मीद कुछ ऐसी ही थी, जैसी शहर की सूरत सोमवार को नजर आई। तड़के शुरू हुई मूसलाधार बारिश से शहर के हर हिस्से में जलभराव हो गया। वजह, सीवर तो कहीं पाइपलाइन की वजह से खुदी और टूटी सड़कें, गहरे-गहरे गढ्डे। चोक नाले-नालियों से जलभराव, घरों में भरने वाला पानी से लोग परेशान होते नजर आए।

* इन में घरों व आपीसो के अंदर घुसा पानी

जिन अफसरों पर जलभराव रोकने का जिम्मा था उनके आवास, कार्यालयों तक में जलभराव रहा वार्ड नंबर 5 मस्जिद पारा बजार गली बडकापारा  पारा साहु गली कलेक्ट्रेट ऑफिस तहसील पुराना जिला चिकित्सालय एसडीएम ऑफिस पुराना जिला चिकित्सालय

। इस कदर जल भराव हुआ कि लोगों के घरों व आपीसो में पानी घुस गया। किसी का बेड भीग गया तो किसी का सोफा खराब हो गया। लोगों ने बताया कि यहां पर हर साल जलभराव होता है लेकिन इसके बावजूद नगर पलिका ने कोई इंतजाम नहीं किए।