कलेक्टर का फरमान जारी होते अधिकारी पहुंचे जांच करने, जांच के बाद गिरेगी गाज……

 

 

* खाद्य एवं औषधि प्रशासन द्वारा पेय पदार्थों के मानक की जांच हेतु लिया गया सैंपल, नमूने की रिपोर्ट पश्चात की जाएगी अग्रिम कार्यवाही.

शमरोज खान सूरजपुर

सूरजपुर/  कलेक्टर सुश्री इफ्फत आरा के निर्देश पर खाद्य एवं औषधि प्रशासन सूरजपुर के अधिकारियों के द्वारा शीतल पेय पदार्थों के मानक की जांच की गई। जांच में कनिष्क पानी पाउच के प्लांट से पाउच और बोटल के नमूना संग्रहीत किये गए इसके पश्चात पानी जो 20 लीटर के जार में पैक होता है उसका नमूना भी लिया गया। इसके पश्चात विश्रामपुर से गंगा नीर का नमूना लिया गया, विश्रामपुर बस स्टैंड से आम जूस का नमूना, भैयाथान रोड में स्थिति दुकान से जय भोले पेप्सी का नमूना साथ ही गन्ना जूस का भी नमूना लिया गया।

सभी पेय पदार्थ के नमूने को राज्य परीक्षण प्रयोगशाला कालीबाड़ी रायपुर में गुणवत्ता परीक्षण के लिए प्रेषित किया जा रहा है। नमूने की रिपोर्ट प्राप्त होने के पश्चात अग्रिम कार्यवाही की जाएगी। पूरी कार्यवाही में खाद्य सुरक्षा अधिकारी नितेश मिश्रा, नमूना सहायक राम प्रकाश जायसवाल और सुमित त्रिपाठी उपस्थित थे।