स्कूल बसों का निरीक्षण व ड्राइवरों का हुआ नेत्र परीक्षण….

 

शमरोज खान सूरजपुर

सूरजपुर/ उच्च न्यायालय बिलासपुर द्वारा स्कूल बसों के संबंध में दिये गये दिशा-निर्देश के 16 बिन्दुओं की शत प्रतिशत अनुपालन हेतु परिवहन मुख्यालय रायपुर द्वारा स्कूल बसों की जांच हेतु सख्त निर्देश प्राप्त हुये थे। उक्त निर्देश एवं कलेक्टर सुश्री इफ्फत आरा के निर्देश के परिपालन में जिले के समस्त शैक्षणिक संस्थाओं मे चलने वाले स्कूल बसों का निरीक्षण एवं ड्राइवरों का नेत्र परीक्षण का कैंप 26 जून को जिला परिवहन कार्यालय सूरजपुर में 11 बजे से आयोजन किया गया।

जिसमें परिवहन विभाग, यातायात विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम निरीक्षण में उपस्थित रही। जिला परिवहन अधिकारी अमित प्रकाश कश्यप के नेतृत्व में परिवहन विभाग एवं यातायात विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के द्वारा कुल 22 स्कूल बसों को निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान 4 वाहनों में पाई गई कमियों के लिए कुल 17 हजार रुपये का चालान काटा गया एवं 6 वाहनों मे पाई गई कमियों का निराकरण हेतु 7 दिन का समय देते हुए पुनः निरीक्षण हेतु उपस्थित होने निर्देशित किया गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा उपस्थित सभी स्कूल बसों के चालकों का नेत्र परीक्षण किया गया जिसमें अधिकांश सभी चालकों के नेत्र जांच के दौरान सही पाए गए है।