त्रिस्तरीय पंचायतों के उप निर्वाचन 28 जून को, मतदान 7:00 बजे से 3: बजे तक, किस के सर पर सजेगा ताज मतगणना के बाद खुलेगा राज…..

 

* मतदान प्रातः 7 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक तथा मतदान समाप्ति के बाद मतगणना की जायेगी.

शमरोज खान सूरजपुर

सूरजपुर/  त्रिस्तरीय पंचायतों के उप निर्वाचन 28 जून 2022 को प्रातः 7 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक होना है तथा मतदान समाप्ति के बाद मतगणना की जायेगी। जिले में सरपंच के 3 पद क्रमशः ग्राम पंचायत खैरा, विकास खण्ड ओड़गी ग्राम पंचायत परसापारा एवं ग्राम पंचायत सुमेरपुर, विकास खण्ड रामानुजनगर में तथा पंच के 3 पद क्रमशः ग्राम पंचायत सुमेरपुर के वार्ड क्रमांक 1, 5 व 9 में निर्वाचन होना है।

ग्राम पंचायत खैरा के 1 सरपंच पद हेतु 4 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में है जिसके लिए 2 मतदान केन्द्र क्रमशः प्रा.शा. भवन मोखापारा, खैरा एवं प्रा.शा. भवन रेड़ियापारा, खैरा है। ग्राम पंचायत परसापारा के 1 सरपंच पद हेतु 4 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में है जिसके लिए 01 मतदान केन्द्र प्रा.शा. भवन परसापारा है।

-ग्राम पंचायत सुमेरपुर के 1 सरपंच पद हेतु 5 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में है तथा सुमेरपुर के पंच वार्ड क्रमांक 1, 5 व 9 हेतु 2-2 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में है जिसके लिए 02 मतदान केन्द्र क्रमशरू प्रा.शा. गुरहीपारा, सुमेरपुर एवं प्रा.शा. अतिरिक्त कमरा, सुमेरपुर है।
निर्वाचन समाप्ति के 02 दिवस पूर्व अर्थात 26 जून 2022 की रात से सभा, भाषण बंद हो जायेगी तथा मतदान समाप्ति के 2 दिन पूर्व से लेकर मतदान एवं मतगणना तिथि तक अर्थात कुल 3 दिन शराब की बिक्री बंद रहेगी।