बनभौरी देवी की अखण्ड ज्योत कल शहर में भव्य ध्वज यात्रा का आयोजन…..

 

शमरोज खान सूरजपुर

सूरजपुर. संभागीय मुख्यालय अम्बिकापुर में निर्मित माता बनभौरी देवी मंदिर की अखण्ड ज्योत का आगमन आज सूरजपुर जिला मुख्यालय में होगा. हरियाणा के हिसार स्थित माता बनभौरी धाम से अखण्ड ज्योत लेकर निकले क्षेत्र के अनुयायी आज सूरजपुर पहुंचेंगे. लगभग 100 लोगों का जत्था माता की अखण्ड ज्योत लेने हरियाणा गया था. यह जत्था इलाहाबाद, दिल्ली होते हुए हिसार पहुंचा था और वहां माता का जगराता व भजन कर हिसार से लखनऊ होते हुए आज सूरजपुर प्रवेश करेंगे. इस संबंध में अग्रवाल सभा के अध्यक्ष व खटकड़िया परिवार के अमृत लाल अग्रवाल ने बताया कि नगर सीमा पर्री में अखण्ड ज्योत यात्रा का भव्य स्वागत होगा. उसके उपरांत अग्रसेन भवन से ध्वज यात्रा के रूप में दुर्गा पण्डाल तक आगमन होगा. जहां अखण्ड ज्योत के दर्शन के उपरांत भजनों की अमृत वर्षा के साथ प्रसाद वितरण का आयोजन होगा और उसके उपरांत थाना चौक तक पदयात्रा के पश्चात अखण्ड ज्योत यात्रा बिश्रामपुर होते हुए अम्बिकापुर के लिए प्रस्थान करेगी. उल्लेखनीय है कि नव निर्मित मां बनभौरी मंदिर के लिए ज्योत लेने भक्तों का जत्था अंबिकापुर व सूरजपुर से 21 जून को रवाना हुआ था. सूरजपुर में खटकड़िया परिवार, रसोलिया परिवार, अलीपुरिया परिवार व डाहौलिया परिवार सहित माता बनभौरी देवी को मानने वाले अनुयायी अखण्ड ज्योति यात्रा के आगमन की तैयारियों को लेकर जुटे हैं. भैयाथान रोड दुर्गा पण्डाल में धार्मिक यात्रा का भव्य स्वागत व धार्मिक आयोजन संपन्न होगा।